
Atal Vihar Housing Scheme Lottery : खुशखबर का इंतजार। आज राजस्थान की जनता की खुलेगी किस्मत। जयपुर विकास प्राधिकरण आज 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के दिन नवसृजित योजना अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी दोपहर 2 नागरिक सेवा केंद्र में निकालेगा। पहली बार जेडीए के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लोग लॉटरी को लाइव देख सकेंगे।
जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी ने बताया कि जविप्रा द्वारा जोन-12 में कालवाड रोड पर चक पीथावास उर्फ नारी का बास में अटल विहार आवासीय योजना विकसित की गई है। योजना में ऑनलाइन आवेदन दिनांक 18 दिसम्बर से 08 फरवरी तक आमंत्रित किए गए। योजना में कुल 284 भूखण्ड है।
उक्त योजना में 45 व.मी. तक के भूखण्डों की संख्या 43, 46-75 व.मी. तक के भूखण्डों की संख्या 99, 76-120 वर्ग मीटर तक के भूखण्डो की संख्या 11, 121-220 वर्ग मीटर तक के भूखण्डों की संख्या 96 एवं 220 वर्ग मीटर से अधिक भूखण्डो की संख्या 35 है।
योजना की आरक्षित दर रुपए 14,000 प्रति व.मी. निर्धारित है। इसका रेरा पंजीयन क्रमांक RAJ/P/2023/2361 है। योजना की लॉटरी दिनांक 14 फरवरी को नागरिक सेवा केन्द्र परिसर, जविप्रा में दोपहर 2 बजे निकाली जाएगी। उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल एवं फेसबुक पेज पर किया जाएगा।
लॉटरी के समय इच्छुक आवेदक उपस्थित रह सकते है। आवेदकों का प्रवेश जेडीए गेट नं. 3, जेएलएन मार्ग से रहेगा एवं बैठने की व्यवस्था जेडीए गेट नं. 3 के पास उत्तरी लॉन में की गई है।
Updated on:
14 Feb 2025 09:13 am
Published on:
14 Feb 2025 07:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
