
रवि शंकर शर्मा
IIFA 25 Awards : गुलाबीनगर जयपुर में 8 और 9 मार्च को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (आईफा 25) अवॉडर्स का आयोजन होगा। इसके को-फाउंडर आंद्रे टिमिन्स ने राजस्थान पत्रिका से खास बातचीत में बताया कि भारत के प्रधानमंत्री का आईफा के लिए कहना था कि ये इंडिया का ब्रांड है और ये इंडिया को दुनियाभर में लेकर जा रहा है। ऐसे में इसका आयोजन इंडिया में भी होना चाहिए। आंद्रे ने कहा कि ये इंडिया के लिए ओलंपिक से भी बड़ा है। क्योंकि ये इंडिया का ब्रांड है।
सूत्रों के मुताबिक 7 मार्च को अल्बर्ट हॉल पर लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन हो सकता है, जहां सिने सितारों की महफिल सजेगी। कॉन्सर्ट में ऑडियंस की एंट्री फ्री रहेगी। इसके लिए तैयारी जोरों है। यह कॉन्सर्ट ऑडियंस के लिए बेहद खास होगा।
यह आयोजन पहले महाराष्ट्र या बेंगलूरु में करने का प्लान था। लेकिन हम ऐसी सिटी में जाना चाहते थे, जहां कला-संस्कृति के साथ लॉयल्टी भी हो। ऐसे में राजस्थान के सीएम, डिप्टी सीएम, ब्यूरोक्रेट्स से मिला तो आईफा 25 जयपुर में करने का निर्णय लिया।
8 मार्च डिजिटल अवॉर्ड शो होगा। इसमें एक्ट्रेस नोरा फतेही, सिंगर श्रेया घोषाल और सचिन जिगर परफॉर्मेंस देंगे। वहीं, 9 को शाहरुख खान, करीना कपूर, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर के अलावा कीर्ति सनॉन भी परफॉर्मेंस देगी।
हां, आईफा में राजस्थान के कलाकारों को भी परफॉर्मेंस देने का मौका मिलेगा। 9 मार्च को राजस्थान सरकार की ओर से ओपनिंग एक्ट होगा, जिसमें स्थानीय 100 कलाकार शामिल होंगे।
न्यूयॉर्क में आयोजित शो में ग्रीन कारपेट के बाहर 30 हजार ऑडियंस थी। जब देश के बाहर इतनी ऑडियंस हो सकती है, तो जयपुर में भी इतनी ऑडियंस तो होनी ही चाहिए।
आईफा के लिए सिंगम अगेन फिल्म में नेगेटिव रोल के लिए एक्टर अर्जुन कपूर नॉमिनेट हुए है। वहीं, डिजिटल अवॉर्ड्स में सिंगर यो यो हनी सिंह की बेस्ट डॉक्यूमेंट्री/डॉक्यूमेंट्री फिल्म नोमिनेट हुई है।
Updated on:
17 Feb 2025 02:11 pm
Published on:
14 Feb 2025 07:07 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
