scriptIIFA 25 Awards : ये इंडिया के लिए ओलंपिक से भी बड़ा ब्रांड, जानें और रोचक बातें | IIFA 25 Awards Jaipur Andre Timmins Said This is a Bigger Brand for India than Olympics know more interesting facts | Patrika News
जयपुर

IIFA 25 Awards : ये इंडिया के लिए ओलंपिक से भी बड़ा ब्रांड, जानें और रोचक बातें

IIFA 25 Awards : राजस्थान के जयपुर में 8 और 9 मार्च को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (आईफा 25) अवॉडर्स का आयोजन होगा। आईफा के को-फाउंडर आंद्रे टिमिन्स ने कहीं बड़ी बात।

जयपुरFeb 17, 2025 / 02:11 pm

Sanjay Kumar Srivastava

IIFA 25 Awards Jaipur Andre Timmins Said This is a Bigger Brand for India than Olympics know more interesting facts
रवि शंकर शर्मा
IIFA 25 Awards : गुलाबीनगर जयपुर में 8 और 9 मार्च को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (आईफा 25) अवॉडर्स का आयोजन होगा। इसके को-फाउंडर आंद्रे टिमिन्स ने राजस्थान पत्रिका से खास बातचीत में बताया कि भारत के प्रधानमंत्री का आईफा के लिए कहना था कि ये इंडिया का ब्रांड है और ये इंडिया को दुनियाभर में लेकर जा रहा है। ऐसे में इसका आयोजन इंडिया में भी होना चाहिए। आंद्रे ने कहा कि ये इंडिया के लिए ओलंपिक से भी बड़ा है। क्योंकि ये इंडिया का ब्रांड है।

अल्बर्ट हॉल : सजेगी सितारों की महफिल

सूत्रों के मुताबिक 7 मार्च को अल्बर्ट हॉल पर लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन हो सकता है, जहां सिने सितारों की महफिल सजेगी। कॉन्सर्ट में ऑडियंस की एंट्री फ्री रहेगी। इसके लिए तैयारी जोरों है। यह कॉन्सर्ट ऑडियंस के लिए बेहद खास होगा।

जयपुर को सिलेक्ट करने की वजह?

यह आयोजन पहले महाराष्ट्र या बेंगलूरु में करने का प्लान था। लेकिन हम ऐसी सिटी में जाना चाहते थे, जहां कला-संस्कृति के साथ लॉयल्टी भी हो। ऐसे में राजस्थान के सीएम, डिप्टी सीएम, ब्यूरोक्रेट्स से मिला तो आईफा 25 जयपुर में करने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में पुराने ढर्रे पर आई नई आबकारी नीति, अब शराब ठेकेदारों की फिर बढ़ेगी मोनोपॉली

कौन-कौन से सितारे परफॉर्मेंस देंगे?

8 मार्च डिजिटल अवॉर्ड शो होगा। इसमें एक्ट्रेस नोरा फतेही, सिंगर श्रेया घोषाल और सचिन जिगर परफॉर्मेंस देंगे। वहीं, 9 को शाहरुख खान, करीना कपूर, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर के अलावा कीर्ति सनॉन भी परफॉर्मेंस देगी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : पंचायतीराज विभाग का नया आदेश, निवर्तमान सरपंच हटे तो ये संभालेगा प्रशासक की जिम्मेदारी

स्थानीय कलाकारों को भी मिलेगा मौका?

हां, आईफा में राजस्थान के कलाकारों को भी परफॉर्मेंस देने का मौका मिलेगा। 9 मार्च को राजस्थान सरकार की ओर से ओपनिंग एक्ट होगा, जिसमें स्थानीय 100 कलाकार शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में सरकारी डॉक्टर बनने की बढ़ी दीवानगी, एक पद के लिए 11 दावेदार, जानें क्या है माजरा

ऑडियंस को लेकर क्या उम्मीद है?

न्यूयॉर्क में आयोजित शो में ग्रीन कारपेट के बाहर 30 हजार ऑडियंस थी। जब देश के बाहर इतनी ऑडियंस हो सकती है, तो जयपुर में भी इतनी ऑडियंस तो होनी ही चाहिए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ग्राम पंचायत के पुनर्गठन पर नया अपडेट, पंचायतीराज विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन

नेगेटिव रोल के लिए अर्जुन कपूर नॉमिनेट

आईफा के लिए सिंगम अगेन फिल्म में नेगेटिव रोल के लिए एक्टर अर्जुन कपूर नॉमिनेट हुए है। वहीं, डिजिटल अवॉर्ड्स में सिंगर यो यो हनी सिंह की बेस्ट डॉक्यूमेंट्री/डॉक्यूमेंट्री फिल्म नोमिनेट हुई है।

Hindi News / Jaipur / IIFA 25 Awards : ये इंडिया के लिए ओलंपिक से भी बड़ा ब्रांड, जानें और रोचक बातें

ट्रेंडिंग वीडियो