अल्बर्ट हॉल : सजेगी सितारों की महफिल
सूत्रों के मुताबिक 7 मार्च को
अल्बर्ट हॉल पर लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन हो सकता है, जहां सिने सितारों की महफिल सजेगी। कॉन्सर्ट में ऑडियंस की एंट्री फ्री रहेगी। इसके लिए तैयारी जोरों है। यह कॉन्सर्ट ऑडियंस के लिए बेहद खास होगा।
जयपुर को सिलेक्ट करने की वजह?
यह आयोजन पहले महाराष्ट्र या बेंगलूरु में करने का प्लान था। लेकिन हम ऐसी सिटी में जाना चाहते थे, जहां कला-संस्कृति के साथ लॉयल्टी भी हो। ऐसे में राजस्थान के सीएम, डिप्टी सीएम, ब्यूरोक्रेट्स से मिला तो आईफा 25 जयपुर में करने का निर्णय लिया। कौन-कौन से सितारे परफॉर्मेंस देंगे?
8 मार्च डिजिटल अवॉर्ड शो होगा। इसमें एक्ट्रेस नोरा फतेही, सिंगर श्रेया घोषाल और सचिन जिगर परफॉर्मेंस देंगे। वहीं, 9 को शाहरुख खान, करीना कपूर, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर के अलावा कीर्ति सनॉन भी परफॉर्मेंस देगी।
स्थानीय कलाकारों को भी मिलेगा मौका?
हां, आईफा में राजस्थान के कलाकारों को भी परफॉर्मेंस देने का मौका मिलेगा। 9 मार्च को राजस्थान सरकार की ओर से ओपनिंग एक्ट होगा, जिसमें स्थानीय 100 कलाकार शामिल होंगे।
ऑडियंस को लेकर क्या उम्मीद है?
न्यूयॉर्क में आयोजित शो में ग्रीन कारपेट के बाहर 30 हजार ऑडियंस थी। जब देश के बाहर इतनी ऑडियंस हो सकती है, तो जयपुर में भी इतनी ऑडियंस तो होनी ही चाहिए।
नेगेटिव रोल के लिए अर्जुन कपूर नॉमिनेट
आईफा के लिए सिंगम अगेन फिल्म में नेगेटिव रोल के लिए एक्टर अर्जुन कपूर नॉमिनेट हुए है। वहीं, डिजिटल अवॉर्ड्स में सिंगर यो यो हनी सिंह की बेस्ट डॉक्यूमेंट्री/डॉक्यूमेंट्री फिल्म नोमिनेट हुई है।