27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेडीए अधिकारियों ने कर दी गड़बड़ी, न्यू हैरिटेज सिटी की फिर जारी होगी अधिसूचना !

जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की एक बार फिर कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा है। सरकार ने जिस न्यू हैरिटेज जयपुर की घोषणा की है, उसके लिए एक बार फिर अधिसूचना जारी हो सकती है। इसकी वजह योजना के क्षेत्रफल में कमी को बताया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Oct 17, 2022

जेडीए अधिकारियों ने कर दी गड़बड़ी, न्यू हैरिटेज सिटी की फिर जारी होगी अधिसूचना !

जेडीए अधिकारियों ने कर दी गड़बड़ी, न्यू हैरिटेज सिटी की फिर जारी होगी अधिसूचना !

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की एक बार फिर कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा है। सरकार ने जिस न्यू हैरिटेज जयपुर की घोषणा की है, उसके लिए एक बार फिर अधिसूचना जारी हो सकती है। इसकी वजह योजना के क्षेत्रफल में कमी को बताया जा रहा है। पहले योजना का कुल क्षेत्रफल 8.25 वर्गकिमी था और उसके अनुसार ही अधिसूचना जारी की गई थी, लेकिन जब मौके पर जांचा गया तो पता चला कि कुछ क्षेत्र इकोलॉजिकल जोन में आ रहा है, जिसकी वजह से योजना के क्षेत्रफल को घटाकर 6.20 वर्गकिमी कर दिया गया है। इस वजह से दोबारा अधिसूचना जारी होगी। पहले जेडीए ने 29 सितंबर, 2022 को योजना की अधिसूचना जारी की थी। गौरतलब है कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने शनिवार को ही योजना में मिलने वाले पट्टे और फाइल के प्रारूप का डिजाइन लॉन्च किया था। साथ ही शहरवासियों को शहर के नजदीक हैरिटेज सिटी की सौगात दी थी।

2010 में आई थी नए जयपुर की संकल्पना

अशोक गहलोत सरकार के समय ही दिवाली पर 2010 में आगरा रोड पर नए जयपुर की संकल्पना की गई थी। लेकिन यह पूरी नहीं हो पाई और सरकार बदल गई। इसके बाद राज्य सरकार ने इसे दो टुकड़ों में बांटकर हैरिटेज और ग्रीन सिटी बनाने की घोषणा की। मगर यहां भी इकोलॉजिकल जोन होने की वजह से ग्रीन सिटी नहीं बन पाई। अब इकोलॉजिकल जोन का कुछ हिस्सा निकालकर हैरिटेज सिटी की घोषणा की गई है।


यह भी पढ़ें: सियासी संकट के बीच शांति धारीवाल ने जयपुर को दी यह बड़ी सौगात



परकोटा से 9 किमी दूर है योजना

न्यू हैरिटेज सिटी की परकोटा से दूरी नौ किमी है। इसमें परकोटा की तरह नौ दरवाजा, नौ चौकड़ियां बनाई गई है। चारदीवारी की तरह ही यहां चार मीटर के बरामदे होंगे। साथ ही मकानों में चौक का भी प्रावधान किया गया है। इसके अलावा फ्रंट और साइड सेटबैक यहां नहीं होंगे। भूमि का उपयोग मिश्रित होगा। यानि नीचे दुकान और उपर मकान बनाए जाएंगे। पूरी सिटी में जयपुर पिंक रंग ही किया जा सकेगा।