यदि आप राजधानी में बसने की सोच रहे हैं या इन्वेस्टमेंट का ख्वाब देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदे की हो सकती है। जेडीए इस फेस्टिव सीजन में आवासीय योजना से लेकर फॉर्म हाउस और ईको फ्रेंडली हाउस लाने की तैयारी कर रहा है। शहर के प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे खाली पड़ी जमीन पर वेयर हाउस योजना भी लेकर आएगा।
पहले चरण में जेडीए शहर के चारों ओर आवासीय योजनाएं लाएगा। इस बार जेडीए इन नवसृजित कॉलोनियों में पहले विकास कार्य कराएगा। इसमें बिजली, सीवरेज, सड़क से लेकर पार्क को विकसित किया जाएगा। प्रस्तावित योजनाओं का जेडीए जल्द पीटी सर्वे कराएगा और रेरा पंजीयन प्रक्रिया शुरू कराएगा।
पहले सुविधा बढ़ाओ
जेडीए की कई आवासीय योजनाएं ऐसी हैं, जिनको सृजित किए हुए पांच से दस वर्ष हो गए, लेकिन वहां अब तक लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। इस कारण लोगों का रुझान जेडीए की योजनाओं में कम होता चला गया। अब जेडीए ने पहले सुविधाओं को विकसित करने का निर्णय किया है। इसके निर्देश आयुक्त रवि जैन ने संबंधित जोन उपायुक्त और अभियंताओं को दे दिए हैं।
तैयार रहिए इन आवासीय योजनाओं के लिए
कहां क्षेत्रफल (हैक्टेयर में)
बगराना- 31.3252 हैक्टेयर
गोनेर- 26.82 हैक्टेयर
नारी का बास- 13.5190 हैक्टेयर
मानपुर टीलावाला- 11.91 हैक्टेयर
जयचन्दपुरा- 6.39 हैक्टेयर
विधानी- 3.62 हैक्टेयर
—–
फार्म हाउस और ईको फ्रेंडली प्रोजेक्ट
-जोन-10 के ग्राम रूपा की नांगल 124.0469 हैक्टेयर
-जोन 10 के ग्राम जयसिंहपुरा खोर 09 हैक्टेयर
-जोन 12 के ग्राम सिरसी में 6.2726 हैक्टेयर