जयपुर। शहर में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट को तय समय में पूरा करने के निर्देश जेडीसी जोगाराम ने अधिकारियों को दिए। इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि बी टू बायपास, जवाहर सर्कल और लक्ष्मी मंदिर तिराहे के काम को जल्द पूरा किया जाए, ताकि लोगों की राह सुगम हो और शहरवासियों को भी सहूलियत मिले।
जेडीसी ने आईपीडी टॉवर, झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड, गांधी दर्शन म्यूजियम, रामनिवास बाग भूमिगत पार्किंग फेज-2, राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में गेस्ट हाउस निर्माण के बारे में भी जानकारी ली।
गांधी म्यूजियक का किया दौरा
दोपहर में जेडीसी सेंट्रल पार्क परिसर में बन रहे गांधी म्यूजियम देखने पहुंचे। यहां उन्होंने म्यूजियम के बारे में जानकारी ली। गांधी जी के जीवन पर बनी शॉर्ट फिल्म भी देखी। प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि 15 जुलाई तक काम पूरा करने का लक्ष्य है, लेकिन 30 जून तक काम पूरा कर दिया जाएगा।