एसीबी ने तकनीकी सहायक और कनिष्ठ अभियंता को 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार शाम जयपुर विद्युत वितरण निगम के बड़ के बालाजी कनिष्ठ अभियंता कार्यालय के तकनीकी सहायक सुरेश बैरवा और कनिष्ठ अभियंता बलदेव चौधरी को 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपियों ने एसीबी डीजी के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में अधिकारियों की व्यस्तता को देखते हुए यह दिन रिश्वत लेने के लिए चुना था, लेकिन एसीबी टीम पहले से इन पर नजर रखे हुए थी।
एडीजी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि बलदेव चौधरी बेगस कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता है और बड़ के बालाजी कार्यालय का अतिरिक्त चार्ज भी संभाल रहा है। परिवादी ने शिकायत दी थी कि, उसके धर्मभाई के मकान में बिजली कनेक्शन जारी करने के बदले तकनीकी सहायक सुरेश बैरवा 70 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया, जिसमें रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। इसके बाद सोमवार को तय राशि में से 60 हजार रुपए लेने पर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है।