
,
jevrat utarwa le gaye badmash : जयपुर। डबल करने के बहाने दो बदमाश दिनदहाड़े एक महिला से जेवरात उतरवा ( jevrat )कर ले गए। सीसीटीवी फुटेज ( cctv footage )के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। मामले की जांच माणकचौक थाना ( manak chok thana )पुलिस कर रही है।
विशेष बात यह है कि चारदीवारी में इस प्रकार की घटनाएं ज्यादा सामने आ रही है। इसके पीछे किसी गैंग का सक्रिय होना सामने आ रही है। पुलिस अब तक मिले फुटेज के आधार पर इस गैंग की पहचान करने का प्रयास कर रही है। अगर पिछले दो माह की बात की जाएं तो इस प्रकार की करीब आधा दर्जन घटनाएं सामने आ चुकी है। ( rajasthan news )
पुलिस के अनुसार तेलीपाडा पटवों का रास्ता निवासी जफरूद्दीन उर्फ पप्पू ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पत्नी किसी काम से बाजार गई थी। पीतलियों के रास्ते में एक युवक ने उसकी पत्नी को रोक लिया और बातों में उलझा लिया। इसी दौरान उसका एक साथी भी कुछ दूर खडा था। आरोपियों ने उसकी पत्नी को कहा कि वह उनके जेवरातों को डबल ( jevrat uatrva le gaya badmash )कर देगा। आरोपी ने एक कंगन को दो में तब्दील कर भी बताया। इससे उसकी पत्नी झांसें आ गई। आरोपी उसकी पत्नी से कानों के टॉप्स, पायजेब व अन्य जेवरात ( froud news )उतरवा कर ले गए। आरोपी ने महिला को बेहोश की दवा भी सुंघाई थी ।
यहीं वजह है कि पीड़िता आरोपी को जेवरात देने के बाद रोकने में असमर्थ रहीं । पुलिस मामले के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
जांच अधिकारी एएसआई जयराम ने बताया कि घटना स्थल पर लगे कैमरें का सीसीटीवी फुटेज जुटाया गया है। फुटेज के आधार पर बदमाशों की धरपकड के प्रयास जारी है। पीड़िता की उम्र करीब पचास साल है। सीसीटीवी में एक आरोपी ही नजर आ रहा है। हो सकता है कि दूसरा आरोपी घटना स्थल के पास ही खड़ा हो । घटना कल दोपहर करीब पौने एक बजे से डेढ़ बजे के बीच है।
Published on:
03 Dec 2019 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
