
Rajasthan Police boycott Holi: राजस्थान में होली के अगले दिन पुलिकर्मियों द्वारा होली मनाई जाती है। लेकिन, इस बार पुलिस के जवानों ने मांगों को लेकर जश्न से दूरी बना ली है। इसी बीच झालावाड़ शहर की पुलिस लाइन में शनिवार को पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। राजस्थानी गानों पर ठुमके लगाए, पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर को घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकाली। पुलिसकर्मी नाचते गाते सड़कों पर निकले। एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं प्रेषित की।
झालावाड़ में पुलिसकर्मी होली के बहिष्कार के बीच सुबह ही पुलिस लाइन पर एकत्र हो गए। एक-दूसरे को गुलाल लगाकर डीजे कि धुन पर नाचे। इसके बाद झालावाड़ एसपी रिचा तोमर के बंगले पर पहुंचकर झालावाड़ एसपी व एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा के साथ फिल्मी गानों पर डांस किया।
एसपी रिचा तोमर ने कहा कि पुलिस साल के 365 दिन आमजन की सेवा में कार्य करती है। इस बार जुम्मे की नमाज तथा धूलंडी का त्यौहार एक ही दिन मनाया जाना था। ऐसे में सकुशल व सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने की जिम्मेदारी पुलिस कर्मियों के कंधों थी। झालावाड़ पुलिस ने इस दोहरी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है।
वहीं, जोधपुर में पुलिस के जवानों ने होली का बहिष्कार किया। पुलिस लाइन में अधिकारियों ने होली खेली, लेकिन सब इंस्पेक्टर से लेकर जवान तक के रैंक वाले पुलिसकर्मियों ने होली का बहिष्कार किया। होली नहीं खेलने वाले पुलिसकर्मी बैरिकेड के पीछे खड़े होकर ही अधिकारियों को जश्न मनाते देखते रहे। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर, दोनों डीसीपी, एसपी शामिल हुए और कमिश्नर के साथ डांस करते हुए उन्हें रंग लगाया।
Published on:
15 Mar 2025 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
