नगर परिषद की उप सभापति शिवानी डारा ने गुरुवार शाम को रोड नंबर-3 स्थित अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट मिला है।
नगर परिषद की उप सभापति शिवानी डारा ने गुरुवार शाम को रोड नंबर-3 स्थित अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट मिला है।
पुलिस ने बताया कि उप सभापति डारा की बेटी गुरुवार शाम को जब स्कूल से आई तो उसने अपनी मम्मी को पंखे से लटके देखा। उसने अपने दादा-दादी को बताया, जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी हरिसिंह धायल मौके पर पहुंचे। सुसाइड नोट में नींद नहीं आने व मानसिक रूप से बीमार रहने की बात बताते हुए आत्महत्या करना लिखा है।
घटना के बाद एएसपी ने भी मौका मुआयना किया। शव का पोस्टमॉर्टम शुक्रवार को होगा। मृतका के पति वीरेंद्र डारा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
घटना के बाद सभापति सुदेश अहलावत, पार्षद कुलदीप पूनियां, जुल्फिकार खोखर समेत कई लोग परिजनों को ढांढस देने उसके घर पहुंचे। सभापति सुदेश अहलावत, पार्षद कुलदीप पूनियां, जुल्फिकार खोखर समेत कई लोग परिजनों को ढांढस देने उसके घर पहुंचे।