15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जिफ’ के लिए चुनी गईं 182 फिल्में

14वें जयपुर इंटरेनशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ 2022) के लिए दुनिया भर से 82 देशों से लगभग 1500 फिल्मों के आवेदन प्राप्त हुए। 'जिफ' आयोजन समिति ने इनमें से जिफ के लिए 10 श्रेणियों में नामांकित फिल्मों की पहली सूची जारी कर दी है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Nov 07, 2021

'जिफ' के लिए चुनी गईं 182 फिल्में

'जिफ' के लिए चुनी गईं 182 फिल्में


15 देशों से 28 ज्यूरी सदस्यों ने चुनी 82 देशों की फिल्में
अगले साल 7 से 11 जनवरी तक होगा 'जिफÓ का आयोजन

जयपुर। 14वें जयपुर इंटरेनशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ 2022) के लिए दुनिया भर से 82 देशों से लगभग 1500 फिल्मों के आवेदन प्राप्त हुए। 'जिफ' आयोजन समिति ने इनमें से जिफ के लिए 10 श्रेणियों में नामांकित फिल्मों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में में 52 देशों की 182 फिल्मों को स्थान मिला है। 15 देशों से 28 ज्यूरी सदस्यों ने ये फिल्में चुनी हैं। प्रथम सूची में 'जिफ' का ये अब तक का सबसे बड़ा सलेक्शन है। पिछले साल जिफ 2021 के लिए इस समय तक 80 देशों से 1484 फिल्में प्राप्त हुई थी जिनमें से 38 देशों की 161 फिल्मों का नॉमिनेशन हुआ था।
जिफ फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 7 से 11 जनवरी 2022 तक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में होगा।
10 केटेगरी में फिल्मों का चयन
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए 10 श्रेणियों में चयनित फिल्मों में 24 फीचर फिक्शन फिल्म,22 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म,88 शॉर्ट फिक्शन फिल्म,18 शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म, 11 शॉर्ट एनिमेशन फिल्म,4 मोबाइल फिल्म, 5 वेब सीरीज़,1 एड फिल्म, 9 सॉन्ग और इनमें 10 स्टूडेंट्स फिल्मस शामिल हैं।
जिफ में अक्सा, लव लेबोरेट्री, सॉरी आई फॉरगिव यू, विग्गलर आदि चायना से, एटलस स्विट्जरलैंड से, मेक बिल्वर्स जापान से, द लास्ट बाथ पुर्तगाल से, वेरोना ब्राजील से, दो नॉट हेजिटेट नीदरलैंड्स से, द अगली ट्रूथ जर्मनी से, द फाइनल स्टैंड रशिया से, संभाला किर्गिस्तान से और भारत से ब्रिज, नट्यम, गिलियु पनजाराडोलीला, नानी, बाबा बेबी ओ दालचीनी और लुल्लाबाय आदि फिल्मों का चयन किया गया है। फेस्टिवल में विश्व भर के जाने पहचाने और प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार जीत चुके फिल्मकारों की फिल्मों का चयन हुआ है। जिफ में पहले बार चायना, जापान और साउथ कोरिया से बड़ी संख्या में फिल्म सब्मिट हुई है और नॉमिनेट भी हुई हैं। 05 दिसम्बर 2021 को नामांकित फिल्मों की दूसरी सूची जारी की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग