20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव से पहले जेजेपी की राजस्थान में दस्तक, भाजपा के साथ है पुराना नाता

राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाली चुनाव की तैयारियां सभी पार्टियों ने शुरू कर दी है। अब जननायक जनता पार्टी ने राजस्थान में एंट्री की है। पार्टी ने संगठन विस्तार करते हुए नए प्रदेशाध्यक्ष सहित कई पदों पर पदाधिकारियों की घोषणा की है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

May 26, 2023

ajay_chautala.jpg

जयपुर। राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाली चुनाव की तैयारियां सभी पार्टियों ने शुरू कर दी है। अब जननायक जनता पार्टी ने राजस्थान में एंट्री की है। पार्टी ने संगठन विस्तार करते हुए नए प्रदेशाध्यक्ष सहित कई पदों पर पदाधिकारियों की घोषणा की है।

पार्टी ने गंगानगर के पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वी मील को प्रदेशाध्यक्ष बनाया है। फतेहपुर के पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया के भतीजे प्रतीक महरिया को युवा अध्यक्ष, कोटपूतली के रामनिवास यादव को मुख्य महासचिव के साथ मोहम्मद फारुखी को अल्पसंख्यक सेल का अध्यक्ष बनाया है। इसके अलावा सुरेश को प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। सभी को प्रदेश और जिला स्तर पर कार्यकारिणी गठन के निर्देश दिए गए है।

शाह-नड्डा से वार्ता का दावा

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा कि हमारा बीजेपी के साथ गठबंधन है। राजस्थान में गठबंधन को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से वार्ता हो रही है। उन्होंने दावा किया कि जिन सीटों पर भाजपा कमजोर है, वहां जेजेपी अपने उम्मीदवार उतारेगी। हमने काम शुरू कर दिया है।


यह भी पढ़ें:-Rajasthan Assembly Election 2023: जून की गर्मी में गर्माएगी राजस्थान की सियासत, भाजपा ने बनाया ये प्लान

भाजपा से हमारा पुराना नाता

चौटाला ने कहा कि बीजेपी और हमारा बरसों पुराना रिश्ता है। चौधरी देवीलाल अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में रहे। हरियाणा में पहले हम बड़ी पार्टी होते थे और अब बीजेपी के सहयोगी है। हम बीजेपी, कांग्रेस के बाद तीसरे विकल्प के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने राजस्थान की कुछ ऐसी सीटों के भी नाम बताए, जहां भाजपा कमजोर है।