6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर बना 10 हजार से अधिक संक्रमितों वाला पहला जिला

प्रदेश में 1310 नए मरीज, 11 की मौत, जयपुर जिले सर्वाधिक 259 नए मामले

2 min read
Google source verification
Corona virus: मालपुरा में दो एम्बुलेंस कार्मिक कोरोना पॉजिटिव

Corona virus: मालपुरा में दो एम्बुलेंस कार्मिक कोरोना पॉजिटिव

जयपुर। प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 1310 नए संक्रमित सामने आए हैं। जबकि 11 की मौत दर्ज की गई है। सर्वाधिक नए संक्रमित जयपुर में 259, जोधपुर में 233 और अजमेर में 133 सामने आए हैं।
प्रदेश में अब कुल मृतक संख्या 944 और संक्रमितों की कुल संख्या 69264 हो गई है। प्रदेश में जोधपुर 10 हजार से अधिक संक्रमितों वाला पहला जिला बन गया है। शनिवार को यहां मरीजों की संख्या 10230 हो गई। वहीं जयपुर 8574 मरीजों के साथ दूसरे नंबर पर है।

प्रदेश में अब तक का हाल
प्रदेश में अब तक 2093850 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिसमें से 2021945 रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं। अब तक कुल 69264 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 9138 प्रवासी पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रदेश में 54144 मरीज अब तक रिकवर हो चुके हैं। 53449 को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब तक कुल 944 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

कहां-कितने नए पॉजिटिव
अजमेर में 133, अलवर में 71, बांसवाड़ा में 26, बारां में 12, बाड़मेर में 9, भरतपुर में 78, भीलवाड़ा में 20, बीकानेर में 42, चित्तौडगढ़़ में 8, चूरू में 14, धौलपुर में 33, डूंगरपुर में 11, गंगानगर में 20, हनुमानगढ़ में 25, जयपुर में 259, झालावाड़ में 11, झुंझुनूं में 18, जोधपुर में 233, करौली में 15, कोटा में 90, नागौर में 45, पाली में 39, प्रतापगढ़ में 9, राजसमंद में 24, सवाईमाधोपुर में 10, सीकर में 18, सिरोही में 15, टोंक में 10, उदयपुर में 12 नए मरीज मिले हैं।

प्रदेश: शनिवार की स्थिति
आज पॉजिटिव 1310
रिकवर 1648
डिस्चार्ज 1603
जांच लंबित 2641
एक्टिव केस 14176

मौत: अजमेर 1, भीलवाड़ा 1, हनुमानगढ़ 1, जयपुर 3, कोटा 1, पाली 1, सीकर 1, टोंक 1, उदयपुर 1

देश में अब तक का हाल

देश में शनिवार को संक्रमण के मामले 30 लाख से ज्यादा हो गए। 30 जनवरी को पहला मामला सामने आया था। 222 दिन बाद यानी शनिवार को देश में मरीजों का आंकड़ा 30 लाख के पार हो गया। हैरानी की बात यह है कि संक्रमण के 20 लाख मामले मिलने में 206 दिन लगे थे। जबकि संक्रमण के 10 लाख मामले केवल 16 दिन में मिल गए। देश में 5 अगस्त के बाद से हर दिन लगभग 60 हजार मरीज मिल रहे हैं।

तीसरा संक्रमित देश भारत

भारत में शुक्रवार को 69,029 मामलों की पुष्टि हुई थी। आंकड़ों के अनुसार, भारत दुनिया में तीसरा सबसे संक्रमित देश है। 58 लाख 2 हजार 145 केस के साथ अमेरिका पहले नंबर पर है, जबकि दूसरा सबसे संक्रमित देश ब्राजील है, जहां 35 लाख 36 हजार 488 मरीज हैं।