19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर: पत्थर से हमला, कांस्टेबल का सिर फोड़ा

कफ्र्यूग्रस्त परकोटा क्षेत्र में महिला ने की वारदात

2 min read
Google source verification
Jodhpur: Stone attack, constable's head burst

Woman killed in curfew area

जोधपुर . कफ्र्यूग्रस्त परकोटा क्षेत्र में घासमण्डी के पास लोहारों का चौक में मंगलवार सुबह पत्थर से किए गए हमले में एक कांस्टेबल का सिर फूट गया। सदर बाजार थाना पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर २ भाइयों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी लेखराज सिहाग के अनुसार एसडीआरएफ में पदस्थापित कांस्टेबल रामलेख सुबह लोहारों का चौक में ड्यूटी पर तैनात था।
हैड कांस्टेबल गणपतसिंह व अन्य के साथ वह क्षेत्रवासियों से घरों में रहने की अपील कर रहा था। इस दौरान एक घर के बाहर बैठे लोगों को भीतर जाने को कहा तो तिमंजिला मकान की छत से किसी ने पत्थर से हमला कर दिया। इससे कांस्टेबल रामलेख का सिर फट गया। महिलाबाग अस्पताल में रामलेख के सिर में चार टांके लगाए गए। पुलिस पहुंची तो आरोपियों के परिजनों ने पहले तो गेट नहीं खोला, फिर गिड़गिड़ाने लगे। मामले में लोहारों का चौक निवासी सद्दाम हुसैन व उसके भाई मोहम्मद शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया।

जेल में मिले पिस्तौल-कारतूस, कार्यवाहक जेलर निलम्बित
हनुमानगढ़ . सोमवार सुबह जिला कारागृह परिसर में सिपाही को दीवार के पास लावारिस अवस्था में पैकेट मिला। उसमें अवैध देशी रिवॉल्वर, तीन कारतूस तथा बीड़ी के 18 बंडल थे।
सूचना पर जंक्शन पुलिस जेल पहुंची। रिवॉल्वर व कारतूस जब्त कर जेल कर्मियों तथा बंदियों से पूछताछ की। इस संबंध में एसआई विशु वर्मा की रिपोर्ट पर अज्ञात जने के खिलाफ आम्र्स एक्ट व कारावास अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
जेल परिसर से पिस्तौल व कारतूस मिलने के मामले की पड़ताल के लिए पुलिस अभय कमांड सेंटर से जुड़े सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालेगी। क्योंकि लॉकडाउन के चलते जेल के आसपास रात के समय आवाजाही कम रहती है। ऐसे में कैमरों की फुटेज की मदद से संदिग्धों की पहचान करने में आसानी होगी। इसलिए जंक्शन पुलिस ने अभय कमांड सेंटर को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने को पत्र लिखा है।
जिला कारागृह के नजदीक श्रीगंगानगर फाटक पर लगे इन कैमरों से महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है। इस मामले में कार्यवाहक जेलर सुरेश मीणा सहित तीन जेल कर्मियों को जेल विभाग ने मंगलवार शाम को निलम्बित कर दिया। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर विशु वर्मा ने बताया कि जिला कारागृह के पास एक जगह लगा सीसीटीवी कैमरा बंद मिला था। अत: अभय कमांड सेंटर से जुड़े सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी।