13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुमातुलविदा आज,155 साल में पहली बार नहीं होगी सामूहिक नमाज अदा

- सादगी से ईद उल फितर का पर्व मनाए

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Harshit Jain

May 21, 2020

namaj jumma

जुमातुलविदा आज,155 साल में पहली बार नहीं होगी सामूहिक नमाज अदा


जयपुर. रमजान के आखिरी जुमे जुमातुलविदा की नमाज शुक्रवार को अदा होगी। लॉकडाउन के चलते जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद के इतिहास में पहली बार लगभग 155 साल बाद सामूहिक नमाज अदा नहीं होगी। मस्जिद के अंदर मौजूद ऐतकाफ, खिदमत करने वाले लोग ही नमाज अदा करेंगे। मस्जिद के इमाम और खतीब मुफ्ती सय्यद अमजद अली ने कहा कि घरों में रहकर इबादत में मशगूल रहें। ईद उल फितर का त्यौहार सादगी से मनाए। खरीरदारी के लिए बाहर न जाए। जरूरतमंदों की मदद करें। प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें। जुमे की नमाज इस बार घरों से अदा की जाएगी। अन्य मस्जिदों में कमेटी और प्रबुद्धजन ही नमाज अदा करेंगे।

---------

सादगी से ईद उल फितर का पर्व मनाए
संसारचंद्र रोड स्थित दरगाह हजरत मीर कुर्बान अली के सज्जादानशीन डॉ. सय्यद हबीब उर रहमान नियाजी ने कहा कि माल की जकात अदा करें, सदका-ए-फित्र दे और गरीबों को ज्यादा से ज्यादा मदद करें, ताकि वह भी ईद की खुशियों में शामिल हो सकें। 152 साल में पहली बार यहां नमाज अदा नहीं होगी। शहर की ऐतिहासिक मस्जिदों में से एक अहम स्थान रखने वाली यह मस्जिद सन 1868 में राजपूत मुगल शैली से बनी है। समाजबंधुओं से दिशा निर्देशों का पालन करने के साथ घर से इबादत करने की अपील की है। राजस्थान हज वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने समाजबंधुओं से ईद सादगी से सोशल डिस्टेंस की पालना कर मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आसपास के गरीब व बेसहारा लोगों की मदद करें। जामा मस्जिद इंतेजामिया कमेटी के सदर नईमुददीन कुरैशी ने कहा कि हमें ईद की खरीदारी हरगिज नहीं करनी है, बल्कि जरूरतमंदों की मदद करनी है। चौपदार महासभा के अध्यक्ष सिकंदर अली ने भी ईद उल फितर से पूर्व खरीददारी न करने के बजाय जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की।