30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयकर विभाग का कनिष्ठ अभियन्ता डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एक अन्य सहआरोपी कनिष्ठ अभियन्ता मौके से फरार

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Dec 14, 2021

आयकर विभाग का कनिष्ठ अभियन्ता डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

आयकर विभाग का कनिष्ठ अभियन्ता डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर में आयकर विभाग में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत कनिष्ठ अभियन्ता को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया हैं। जबकि इस मामले में एक अन्य सहआरोपी कनिष्ठ अभियन्ता मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही हैं।
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर देहात इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी कि आयकर विभाग की कार्यवाही में उसकी सम्पत्ति का वैल्यूएशन कम करने की एवज में पंकज कुमार चौधरी कनिष्ठ अभियन्ता और दिव्य प्रकाश मीणा अभियन्ता कार्यालय मूल्याकंन शाखा आयकर विभाग, जयपुर की ओर से पांच लाख रुपए रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है। परिवादी से बातचीत के बाद आरोपी तीन लाख रुपए की रिश्वत के रुप में लेने को सहमत हुए।
इस तरह बिछाया जाल
जिस पर एसीबी जयपुर देहात इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम लाल वर्मा के नेतृत्व में उनकी शिकायत का सत्यापन किया गया। पुलिस निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह और उनकी टीम द्वारा ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पंकज चौधरी पुत्र गोरीराम चौधरी धीरासर बिसाऊ झुंझुंनू हाल महेश नगर करतारपुरा फाटक के पास हाल कनिष्ट अभियन्ता सीपी डब्लयू डी हाल प्रतनियुक्ति कार्यालय मूल्याकन शाखा आकर विभाग को परिवादी से डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि आरोपी दिव्य प्रकाश मीणा हाल कनिष्ठ अभियन्ता सीपी डब्ल्यूडी हाल प्रतिनियुक्ति कार्यालय मूल्यांकन शाखा, आयकर विभाग जयपुर एसीबी कार्यवाही की भनक लगने पर फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही हैं। पुलिस आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही हैं।

Story Loader