script28 मई, को आयोजित होगा जूनियर मॉडलिंग कांटेस्ट 2023…देखें तस्वीरें | Patrika News
जयपुर

28 मई, को आयोजित होगा जूनियर मॉडलिंग कांटेस्ट 2023…देखें तस्वीरें

नन्हें-मुन्हों की मासूमियत और मां की ममता को तस्वीरों में समेटा

जयपुरMay 25, 2023 / 09:46 pm

मदनमोहन मारवाल

Junior Modeling Contest 2023 will be held on May 28
1/6

मां की ममता और बच्चों की नटखट अंदाज़ को तस्वीरों में खूबसूरती से दिखाया गया। कुछ ऐसा ही नजारा था बेबी कांटेस्ट की प्री एक्टिविटी के तहत गुरुवार को राजापार्क स्थित भाटिया भवन में फोटो पोस्टर एग्जीबिशन कार्यक्रम का

Junior Modeling Contest 2023 will be held on May 28
2/6

जहां इस कांटेस्ट में भाग लेने वाले बच्चों के अपनी मम्मी के साथ मनमोहक फोटो पोस्टर एग्जीबिशन को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के लिए 2 से 3 महीने की उम्र से लेकर 4 साल की उम्र तक के बच्चों को 4 वर्गों में बांटा गया। इस दौरान सभी नन्हें-मुन्हें बच्चों ने अपने मम्मी पापा के साथ मनमोहक अंदाज़ में स्टेज पर रैंपवाक भी की

Junior Modeling Contest 2023 will be held on May 28
3/6

अशोक राज ने बताया कि प्रतिवर्ष होने वाला जूनियर मॉडलिंग कांटेस्ट 2023, रविवार को बिड़ला सभागार में आयोजित होगा। 27 सालों से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम के जरिए पेरेंट्स में बच्चों के प्रति मॉडलिंग एवं एक्टिंग की तरफ क्रेज़ बढ़ रहा है

Junior Modeling Contest 2023 will be held on May 28
4/6

जहां इस साल किड्स रैंप शो में 120 बच्चें भाग ले रहे है जिन्हें अनुभवी द्वारा प्रतिदिन बच्चों को रैम्पवॉक ट्रेनिंग भी दी जा रही है

Junior Modeling Contest 2023 will be held on May 28
5/6

सभी बच्चें 6 ग्रुप में अपनी उम्र 4 से 8 व 8 से 12 साल व टीनएजर 13 से 18 साल के रैम्पवॉक करेंगे, इन सभी ग्रुप में विभिन्न टाइटल्स दिए जा रहे है। प्रिंस ऑफ़ द ईयर, प्रिंसेस ऑफ़ द ईयर टाइटल के साथ अनेक टाइटल्स जैसे फोटोजनिक बेबी, हेल्थी बेबी, वेलड्रेसेड बेबी आदि टाइटल्स व पेरेंट्स के लिए भी पुरस्कार रखे गए है। सभी बच्चें रंग-बिरंगी पोषक, पार्टी वियर इंडो वेस्टर्न पोषक में रैंप पर अपना टैलेंट दिखाएंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बेस्ट मॉम एंड चाइल्ड फोटो पर पुरस्कार किए जाएंगे

Junior Modeling Contest 2023 will be held on May 28
6/6

नन्हें-मुन्हों की मासूमियत और मां की ममता को तस्वीरों में समेटा

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / 28 मई, को आयोजित होगा जूनियर मॉडलिंग कांटेस्ट 2023…देखें तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.