
Jaipur Discom
जयपुर। लॉक डाउन में छूट मिलने के साथ ही पब्लिक डीलिंग वाले सरकारी कार्यालयों में लोगों की बढ़ रही आवाजाही से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है। जयपुर विद्युत वितरण निगम के सिटी सर्कल में एक सब डिवीजन के सहायक अभियंता की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार विद्युत निगम के सब डिवीजन कार्यालयो में इन दिनों बिजली बिलों में गड़बड़ी दुरुस्त कराने आने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है। हालांकि निगम ने सब डिवीजन कार्यालयों में अलग से हैल्प डेस्क भी बनाया है लेकिन फिर भी सहायक अभियंता कार्यालय में लोगों की हो रही बेधड़क आवाजाही और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना में बरती जा रही लापरवाही अब निगम के कार्मिकों पर ही भारी पड़ने लगी है।
सिटी सर्कल में एफ— प्रथम सहायक अभियंता को बीते दिनों तबियत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी कोरोना जांच कराई गई जो पॉजीटिव आई। इस पर सब डिवीजन कार्यालय में कार्यरत करीब दस कर्मचारियों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। सब डिवीजन में निगम अभियंता कोरोना संक्रमित पाए जाने पर अब सब डिवीजन के कामकाज को लेकर सिटी सर्कल अब अलग से कर्मचारियों को तैनात करने के इंतजाम कर रहा है।
Published on:
22 Jun 2020 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
