
कालीचरण सराफ ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा जीतने के बाद क्यों नहीं कह रहे कि ईवीमी खराब हैं..
जयपुर
राजस्थान विधानसभा चुनाव की नतीजे आ गए हैं इन नतीजों में जनता ने कांग्रेस पार्टी के अधिकतर उम्मीदवारों पर भरोसा जता कर विधानसभा में भेजा है। दूसरी ओर बीजेपी अब विपक्ष के तौर पर अपनी रणनीति को तय करती हुई दिखाई दे रही है। इस मामले में बीजेपी ने धरने प्रदर्शन की भूमिका बनाना शुरू कर दी है।
हम जनता के जनादेश का सम्मान करते हैं
विधानसभा चुनाव में मालवीय नगर से कड़ी टककर में जीते कालीचरण सराफ बीजेपी ऑफिस पहुंचे उन्होंने यहां संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से बातचीत की। इस मौके पर कालीचरण सराफ ने बयान देते हुए कहा कि जनता ने हमें विपक्ष के रूप में चुना है, हम जनता के जनादेश का सम्मान करते हैं। वहीं कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जनता से कई वादे किए हैं। कांग्रेस 10 दिन में जनता का कर्जा माफ करे अगर कांग्रेस ने ऐसा नही किया तो जनता लोकसभा में जवाब देंगी।
क्यों नहीं कह रहे कि ईवीमी खराब हैं
वही ईवीएम की बात पर कालीचरण सराफ ने कहा कि कांग्रेस हारती तो ईवीएम में गड़बड़ी बताती, अब कांग्रेस जीतने के बाद क्यों नहीं कह रहे कि ईवीमी खराब हैं। जबकि ईवीएम तो वही हैं।
Updated on:
12 Dec 2018 08:50 pm
Published on:
12 Dec 2018 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
