
Jaipur News : कोरोनाकाल में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मिक शांति के उद्देश्य से श्याम सरकार की अखंड ज्योत एवं चल विग्रह यात्रा (श्याम आराधना अखंड ज्योत दर्शन) के दूसरे चरण की शुरुआत 21 मार्च से होगी। श्याम कथा प्रचारक गिरिराज शरण ने बताया कि वैशाली नगर, गांधी पथ स्थित अभिनव विहार में पूजन और महाआरती के बाद मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर से यात्रा शुरू होगी। महंत गोपालदास सहित अन्य संत-महंतों के सान्निध्य में महंत पं.कैलाश शर्मा ध्वज दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगे। बड़ी चौपड़ व चांदपोल बाजार होते हुए यात्रा शास्त्री नगर स्थित सर्वेश्वर धाम मंदिर पहुंचेगी। यहां 1008 दीपकों से यात्रा की महाआरती की जाएगी। यात्रा करीब 2500 किमी. की दूरी तय कर कन्याकुमारी पहुंचेगी।
श्याम रसोई चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष गिरिराज शरण ने खाटू स्थित श्याम मंदिर से अखंड ज्योत लेकर तीन साल पूर्व यात्रा शुरू की थी। पहले चरण में 294 दिन में 25 हजार किमी. की यात्रा की गई। दूसरे चरण में यात्रा पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल,तमिलनाडु, मदुरै होते हुए सेतुबंध रामेश्वरम् और कन्याकुमारी तक जाएगी।
यात्रा के दूसरे और अंतिम चरण के बाद श्याम सरकार के चल विग्रह की अजमेर रोड पर सांझड़िया ग्राम में बनने वाले नागर शैली के मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी।
Published on:
20 Mar 2024 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
