20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा मुश्किल में ‘रानी’ को राहत, जयपुर महापौर और उनके पति सेल्फी से लेकर दंगे तक, हमेशा रहे विवाद में

जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर मारपीट के आरोप से मुक्त, पति राजाराम करौली उपद्रव मामले में नामजद, सौम्या और उनके पति राजाराम का पत्नी विवादों से पुराना नाता

2 min read
Google source verification
saumya gurjar & rajaram gurjar

राजा मुश्किल में 'रानी' को राहत, जयपुर महापौर और उनके पति सेल्फी से लेकर दंगे तक, हमेशा रहे विवाद में

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर को सोमवार को ट्रायल कोर्ट ने आरोप मुक्त कर दिया। कोर्ट ने आदेश में कहा कि पत्रावलियों पर लेशमात्र भी साक्ष्य नहीं है जिससे यह उपधारणा की जाए कि महापौर और पार्षदों ने आपराधिक षड़्यंत्र कर घटना को अंजाम दिया हो। कोर्ट ने महापौर को मारपीट या राजकार्य में बाधा डालने की धाराओं से भी मुक्त कर दिया। वहीं करौली उपद्रव मामले में पुलिस ने दर्ज एफआइआर में महापौर सौम्या गुर्जर के पति और करौली के पूर्व चेयरमैन राजाराम गुर्जर को नामजद किया है।

करौली उपद्रव मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दोनों पक्षों से कुल 36 लोगों को नामजद किया है। उपद्रव में 28 लोग घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। राजाराम गुर्जर जयपुर की बीवीजी कंपनी से लेनदेन के मामले में पहले भी एसीबी के मुकदमे में भी नामजद हो चुके हैं। सौम्या गुर्जर और उनके पति राजाराम का पत्नी विवादों से पुराना नाता रहा है।

कुछ चर्चित विवाद

करौली उपद्रव
करौली उपद्रव मामले में पुलिस की ओर से दर्ज एफआइआर में महापौर सौम्या पति और करौली के पूर्व चेयरमैन राजाराम गुर्जर को नामजद किया है। पुलिस ने रिपोर्ट दोनों पक्षों से कुल 36 लोगों को नामजद किया है। उपद्रव में 28 लोग घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। राजाराम गुर्जर जयपुर की बीवीजी कंपनी से लेनदेन के मामले में पहले भी एसीबी के मुकदमे में भी नामजद हो चुके हैं।

निगम आयुक्त से मारपीट व अभद्रता
भुगतान न होने की वजह से दो जून को बीवीजी कम्पनी ने राजधानी में कचरा उठाना बंद कर दिया था। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए ग्रेटर निगम महापौर सौम्या गुर्जर ने बैठक बुलाई। उसमें आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव भी आए। जब वे बाहर निकले तो उन्होंने बैठक में अभद्रता और मारपीट के आरोप लगाए थे। इसके चलते सौम्या गुर्जर को महापौर पद से निलंबित किया गया। एक फरवरी को आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सौम्या गुर्जर ने 2 फरवरी को वापस महापौर की कुर्सी संभाल ली थी।

सेल्फी पर फटकार
वर्ष 2016 में सौम्या गुर्जर उस समय सुर्खियों में आई, जब वो राजस्थान महिला आयोग की सदस्य थी। इस दौरान उन्होंने एक बलात्कार पीड़िता के साथ सेल्फी ली। यह सेल्फी वायरल हो गई। जिसके चलते आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा ने उन्हें फटकार लगाई और सौम्या को इस्तीफा देना पड़ा।

रिश्वत का वीडियो वायरल
गत वर्ष जब सौम्या गुर्जर महापौर थी। उस समय उनके पति राजाराम का नाम जयपुर नगर निगम (ग्रेटर) के बिलों के भुगतान में कथित रिश्वतखोरी मामले में सामने आया था। बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि से 276 करोड़ रुपए के बकाया बिल चुकाने के एवज में 20 करोड़ रुपए मांगने का उनका वीडियो वायरल हुआ। इस मामले में महापौर पति को गिरफ्तार भी किया गया।

नगर निकाय से निलंबित
महापौर पति पर वर्ष 2019 में सफाईकर्मियों के वेतन बिलों पर हस्ताक्षर करने से इंकार करने और करौली स्वास्थ्य अधिकारी पर हमला का आरोप है। इसमें राजाराम को नगर निकाय से निलंबित भी किया गया। हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने पर राजाराम को गिरफ्तार भी किया गया था।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग