19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्याधरनगर में होगी केसरिया महापंचायत, यह रहेगी यातायात व्यवस्था

Jaipur News : शहर के विद्याधर नगर स्टेडियम (Vidyadhar Nagar Stadium) में केसरिया महापंचायत (Kesaria Mahapanchayat) का कार्यक्रम होना है। इस दौरान आमजन की सुविधा को देखते हुए यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी।

3 min read
Google source verification
Kesaria Mahapanchayat

Kesaria Mahapanchayat

Jaipur News : शहर के विद्याधर नगर स्टेडियम (Vidyadhar Nagar Stadium) में केसरिया महापंचायत (Kesaria Mahapanchayat) का कार्यक्रम होना है। इस दौरान आमजन की सुविधा को देखते हुए यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी।

- भारी वाहनो का डायवर्जनः-
अजमेर रोड़ से आकर टोंक रोड, आगरा रोड, दिल्ली रोड, सीकर रोड की तरफ जाने वाले भारी/माल वाहक वाहनो को यातायात का अत्यधिक होने की स्थिति में डी.पी.एस. कट से यू-टर्न कर रिंग रोड से अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेगें।

- सुबह 05.00 बजे से रात 11.00 तक जयपुर शहर में सभी प्रकार के भारी/माल वाहक वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा।

- सीकर रोड से आने वाले भारी/माल वाहक वाहन टोडी मोड से दौलतपुरा एक्सप्रेस हाई-वे होकर अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेगें एवं रोड नं० १४ पर भारी/माल वाहक वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा।

- 200 फुट से एक्सप्रेस हाई-वे से आने वाले भारी वाहन १४ नम्बर से पहले लोहा मंडी रोड़ से नीन्दड़ मोड होकर सीकर व दिल्ली की तरफ जा सकेगें।

कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों का रुट एवं पार्किग स्थलः-
- अजमेर रोड से आने वाली बसेः- अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, चित्तौड़गढ़, पाली, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बासवाड़ा, प्रतापगढ़, जोधपुर, जालौर, सिरोही, जैसलमेर, बाड़मेर जिलो से आने वाले वाहन अजमेर रोड़, कमला नेहरु नगर, २०० फुट चैराहा, एक्सप्रेस हाईवे, रोड़ नम्बर १४ वी.के.आई, रोड़ नम्बर १२ वी.के.आई, रोड़ नम्बर ०९ वी.के.आई, मुरलीपुरा चैराहा, अल्का तिराहा से बाॅए परशुराम सर्किल, अलंकार चैराहा से बाॅए अलंकार चैराहा से सैक्टर ९ तिराहा तक (स्टेडियम रोड) रोड़ के दोनो तरफ एक लेन में

- निर्धारित स्थान पर पार्क हो सकेगे।
टोंक रोड से आने वाली बसेः- कोटा, बूंदी, बांरा, झालावाड़, टोंक, सवाई माधोपुर जिलो से आने वाले वाहन टोंक रोड़ से रिंग रोड से अजमेर रोड, भांकरोटा, कमला नेहरु नगर, 200 फुट चैराहा, एक्सप्रेस हाईवे, रोड़ नम्बर १४ वी.के.आई, रोड़ नम्बर १२ वी.के.आई, रोड़ नम्बर ०९ वी.के.आई, मुरलीपुरा चैराहा, अल्का तिराहा से बाॅए परशुराम सर्किल से अलंकार चैराहा तक सड़क के दोनो तरफ एक लेन में निर्धारित स्थान पर पार्क हो सकेगे।

- आगरा रोड से आने वाली बसेः- भरतपुर, करौली, दौसा, अलवर, धौलपुर जिलो से आने वाले वाहन आगरा रोड़ से रिंग रोड से अजमेर रोड, भांकरोटा, कमला नेहरु नगर, 200 फुट चैराहा, एक्सप्रेस हाईवे, रोड़ नम्बर १४ वी.के.आई, रोड़ नम्बर १२ वी.के.आई, रोड़ नम्बर 09 वी.के.आई, मुरलीपुरा चैराहा, अल्का तिराहा से बाॅए परशुराम सर्किल, अलंकार चैराहा से दाॅए अलंकार चैराहा से निर्माण विहार सैक्टर २ तिराहा तक रोड़ के दोनो तरफ एक लेन में निर्धारित स्थान पर पार्क हो सकेगे।

- दिल्ली रोड एवं जयपुर जिले से आने वाली बसेः- दिल्ली रोड एवं जयपुर जिले से आने वाले वाहन एक्सप्रेस हाई-वे से रोड़ नम्बर 14 वी.के.आई, रोड़ नम्बर 12 वी.के.आई, रोड़ नम्बर 09 वी.के.आई, मुरलीपुरा चैराहा से बजरी मंडी सर्किल से दाॅए परशुराम सर्किल तक रोड़ के दोनो तरफ एक लेन में निर्धारित स्थान पर पार्क हो सकेगे।

- सीकर रोड से आने वाली बसेः- सीकर, झुन्झुनू, चुरु, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलो से आने वाले वाहन सीकर रोड़ से रोड़ नम्बर १४ वी.के.आई, रोड़ नम्बर १२ वी.के.आई, रोड़ नम्बर 09 वी.के.आई, मुरलीपुरा चैराहा से बजरी मंडी सर्किल से दाॅए परशुराम सर्किल, गणेश पार्क रोड़ तक रोड़ के दोनो तरफ एक लेन में निर्धारित स्थान पर पार्क हो सकेगे।

- कालवाड रोड से आने वाली बसेः- कालवाड रोड से आने वाले वाहन कालवाड रोड़ से एक्सप्रेस हाई-वे के नीचे से दादी का फाटक यूटर्न, दादी का फाटक पुलिया से केडिया पैलेस मुरलीपुरा चैराहा, या दादी का फाटक पुलिया क्राॅस कर के एक्सपे्रस हाईवे सर्विस लेन से लोहा मण्डी कट से रोड़ नम्बर १४ वी.के.आई, रोड़ नम्बर १२ वी.के.आई, रोड़ नम्बर ०९ वी.के.आई, मुरलीपुरा चैराहा, अल्का तिराहा से परशुराम सर्किल से खेतान मोड से निर्माण विहार सैक्टर २ तिराहा तक रोड़ के दोनो तरफ एक लेन में निर्धारित स्थान पर पार्क हो सकेगे।

- हल्के चैपहिया/दुपहिया वाहनो की पार्किग इन स्थानो पर उपलब्ध रहेगीः-
भैरोसिंह स्मृति स्थल के सामने स्थित खाली जगह पर वाहनो की पार्किग।
बजरी मंडी सर्किल से मूरलीपुरा चैराहा की तरफ खाली भूखण्ड एवं रिद्धी-सिद्धी टावर के सामने स्थित पार्किग स्थल।

- डी.पी.एस. स्कूल के पास के दोनो मैदान।
विद्याधर नगर स्टेडियम के पश्चिम गेट से प्रवेश कर निर्धारित स्थान पर मिडियाकर्मी, राजकीय अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधियो/पदाधिकारियो के वाहनो की पार्किग। कब्रिस्तान के पास खाली जमीन, पापड के हनुमान जी से पी.एस. पैराडाईज तिराहा तक रिजर्व पार्किग