
वीरांगनाएं और किरोड़ीलाल पहुंचे पायलट के निवास, सुनाई पीड़ा
जयपुर। पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की वीरांगना सोमवार को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के सिविललाइंस स्थित निवास पर पहुंच गई। अचानक वहां पहुंचने से एक बार तो हंगामें की स्थिति बन गई। इस दौरान पायलट आवास पर वीरांगनाओं और सचिन पायलट के सुरक्षा कर्मियों के बीच काफी देर तक बहसबाजी भी हो गई। ये वीरांगनाएं सचिन पायलट से मुलाकात पर अड़ रही थी। बाद में पायलट ने उनसे बात की और उनकी पीड़ा को सुना। इस बीच राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा भी पायलट के घर तक पहुंच गए थे।
वीरांगनाओं ने पायलट को अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि वे 7 दिन से धरने पर बैठी है लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है, उनके साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है पुलवामा हमले में उन्होंने अपने पति खोए हैं जिस पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने उनकी बात को सुनकर जल्द से जल्द उनकी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। बाद में पायलट ने कहा कि अगर वीरांगनाओं के साथ दुर्व्यवहार हुआ है तो यह गलत है जिन लोगों ने ऐसा कृत्य किया है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे
Published on:
06 Mar 2023 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
