22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशनपोल, आदर्श नगर, मुरलीपुरा, अजमेर रोड, झोटवाड़ा और मालवीय नगर नए जोन, आमेर के वार्ड अब हवामहल में

जयपुर के दोनों निगम जयपुर हैरिटेज और जयपुर ग्रेटर के जोन का गठन    

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Ankit Dhaka

Mar 14, 2020

jaipur nagar nigam

जयपुर नगर निगम: इन वार्डो में लड़ सकेंगे निगम का चुनाव,जयपुर नगर निगम: इन वार्डो में लड़ सकेंगे निगम का चुनाव,jaipur nagar nigam

जयपुर। राजधानी में नवगठित दोनों नगर निगमों का गठन शनिवार को कर दिया गया है। स्वायत्त शासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिसके अनुसार अब आमेर के वार्ड हवामहल जोन में शामिल किए गए हैं। वहीं, किशनपोल, आदर्श नगर, मुरलीपुरा, अजमेर रोड, झोटवाड़ा और मालवीय नगर नए जोन बनाए गए हैं।

इस बार अधिकांशतया विधानसभा क्षेत्रवार वार्ड बनाए गए हैं। आबादी के हिसाब से सबसे बड़ा वार्ड हवामहल है। जिसकी कुल आबादी 4 लाख 5 हजार 91 है। सबसे छोटा जोन मानसरोवर है, जिसकी आबादी 2 लाख 15 हजार 116 है। इनके साथ ही हवामहल पूर्व और मोती डूंगरी जोन अब अस्तित्व में नहीं रहेंगे।

इनके किए दो हिस्से

कुछ विधानसभा क्षेत्रों का बड़ा क्षेत्र देखते हुए उनका दो हिस्सों में विभाजन किया गया है। विद्याधर नगर को दो हिस्सों में बांटकर विद्याधर नगर और मुरलीपुरा जोन में विभाजित किया गया है। वहीं सांगानेर विधानसभा क्षेत्र को सांगानेर व मानसरोवर दो जोन में बांटा गया है। जबकि बगरू विधानसभा क्षेत्र के वार्डों के लिए अजमेर रोड जोन बनाया गया है।

जयपुर हैरिटेज

हवामहल जोन — वार्ड 1 से 30
सिविल लाईन जोन — वार्ड 31 से 54
किशनपोल — वार्ड 55 से 75
आदर्श् नगर — वार्ड 76 से 100

जयपुर ग्रेटर

विद्याधर नगर — वार्ड 1 से 20 और वार्ड नंबर 25
मुरलीपुरा — वार्ड 21 से 42
झोटवाड़ा — वार्ड 43 से 64
सांगानेर — वार्ड 83 से 103
मानसरोवर — वार्ड 65 से 82 और वार्ड नंबर 85
अजमेर रोड — वार्ड 104 से 124
मालवीय नगर — वार्ड 125 से 150