scriptrajasthan …जाने किस जिले में कितने पड़े वोट | Know how many votes cast in district | Patrika News
जयपुर

rajasthan …जाने किस जिले में कितने पड़े वोट

पंच-सरपंचों के लिए पहले चरण में 81.51 फीसदी ने डाले वोट आयुक्त ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मतदाताओं के प्रति जताया आभार हनुमानगढ़ में सबसे ज्यादा 89.25 फीसदी पड़े वोट

जयपुरJan 18, 2020 / 03:47 pm

Sunil Sisodia

rajasthan ...जाने किस जिले में कितने पड़े वोट

voting line

जयपुर।
राज्य की 87 पंचायत समितियों की 2690 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को हुए प्रथम चरण के चुनाव में 81.51 फीसदी मतदाओं ने वोट डाले। सर्वाधिक मतदान हनुमानगढ़ जिले में हुआ, जहां 89.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। गौरतलब है कि 36 ग्राम पंचायतों में सरपंच पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने रिकॉर्ड वोटिंग के लिए मतदाताओं का आभार जताया है।
पहले चरण में दोपहर 12 बजे तक 27.66 फीसदी वोट पड़े थे। लेकिन इसके बाद मतदान में तेजी आई थी। इसका परिणाम यह हुआ कि दोपहर तीन बजे तक 55.44 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाल दिए। शाम बजे 5 बजे 73.15 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे। इसके बाद भी वोट देने को लगी कतारों के चलते मतदान का आंकड़ा अंतिम समय तक 81.51 फीसदी पर पहुंच गया।

जिलों में रहा मतदान प्रतिशत…
अजमेर – 80.10
अलवर – 83.73
बांसवाड़ा – 86.02
बारां – 82.52
बाड़मेर – 79.85
भरतपुर – 84.73
भीलवाड़ा – 78.96
बीकानेर – 86.63
बूंदी – 81.49
चित्तौडगढ़़ – 83.68
चूरू – 83.69
दौसा – 83.39
धौलपुर – 82.54
डूंगरपुर – 79.82
श्रीगंगानगर – 86
हनुमानगढ़ 89.25
जयपुर – 85.55
जालौर – 75.71
झालावाड़ – 87.35
जोधपुर – 81.01
करौली – 79.69
कोटा – 81.76
नागौर – 80.03
पाली – 67.23
प्रतापगढ़ – 86.97
राजसमंद – 71.57
सवाई माधोपुर – 80.91
सीकर – 79.36
सिरोही – 75.53
टोंक – 82.35
उदयपुर – 79.02

Home / Jaipur / rajasthan …जाने किस जिले में कितने पड़े वोट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो