scriptKotputali : जागरूकता से बनेगा डिजिटल सुरक्षा कवच, पुलिस ने सिखाएं बचाव के स्मार्ट तरीके | Patrika News
जयपुर

Kotputali : जागरूकता से बनेगा डिजिटल सुरक्षा कवच, पुलिस ने सिखाएं बचाव के स्मार्ट तरीके

कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे को देखते हुए उप-महानिरीक्षक पुलिस सह जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार जिले भर में विशेष साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया।अभियान के तहत थानाधिकारी स्तर के पुलिस अधिकारियों द्वारा आमजन व स्कूली बच्चों को साइबर ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग, और डिजिटल धोखाधड़ी से सतर्क रहने और बचाव की जानकारी दी गई।

जयपुरJun 05, 2025 / 08:37 am

Mohan Murari

– एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस का सराहनीय प्रयास : जिले भर में चला साइबर जागरूकता अभियान

– आमजन और स्कूली बच्चों को दी गई सतर्कता की सीख

जयपुर। कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे को देखते हुए उप-महानिरीक्षक पुलिस सह जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार जिले भर में विशेष साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया।अभियान के तहत थानाधिकारी स्तर के पुलिस अधिकारियों द्वारा आमजन व स्कूली बच्चों को साइबर ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग, और डिजिटल धोखाधड़ी से सतर्क रहने और बचाव की जानकारी दी गई। अभियान के अंतर्गत हरसौरा, शाहजहांपुर, नीमराना, बानसूर और सरूण्ड थाना पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को बताया गया कि किस प्रकार सोशल मीडिया, फर्जी लिंक, ओटीपी शेयरिंग और कॉलिंग फ्रॉड के जरिए साइबर अपराधी लोगों को निशाना बनाते हैं। इसके साथ ही ‘सावधानी ही सुरक्षा है’ संदेश के तहत जागरूकता स्लोगन, पोस्टर और प्रश्नोत्तरी के जरिए लोगों को जानकारी दी गई।
स्कूली विद्यार्थियों को दिए टिप्स

बानसूर और सरूण्ड थाना पुलिस ने स्कूली बच्चों को विशेष रूप से साइबर सुरक्षा के टिप्स दिए और उन्हें सोशल मीडिया और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग करने की जानकारी दी गई।
पुलिस द्वारा आमजन से अपील

पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि किसी भी अज्ञात कॉल, संदिग्ध लिंक या ऑनलाइन लालच में न आएं। साइबर अपराधी आपका विश्वास चुराकर आपकी मेहनत की कमाई ले जाते हैं इसलिए सतर्क रहिए और किसी भी प्रकार की संदिग्ध डिजिटल गतिविधि होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क कर तुरन्त शिकायत दर्ज करवाएं। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि ऐसे अभियान भविष्य में भी लगातार चलाए जाएंगे ताकि हर नागरिक डिजिटल दुनिया में सतर्क और सुरक्षित रह सके।

Hindi News / Jaipur / Kotputali : जागरूकता से बनेगा डिजिटल सुरक्षा कवच, पुलिस ने सिखाएं बचाव के स्मार्ट तरीके

ट्रेंडिंग वीडियो