30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kotputali : जिला कलेक्टर ने नारायणपुर व बानसूर उपखंड का दौरा, मनरेगा, विद्यालय, सीएचसी, आंगनबाड़ी व एनीकट का किया निरीक्षण

कोटपूतली-बहरोड़ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बुधवार को नारायणपुर एवं बानसूर उपखंड का दौरा कर विभिन्न राजकीय योजनाओं, संस्थानों व विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने आमजन से संवाद कर फीडबैक लिया, व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन किया और अधिकारियों को जनहित में सजगता से कार्य करने के निर्देश दिए।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Murari

Apr 24, 2025

- आमजन से लिया सुविधाओं का फीडबैक, मिड-डे-मील चखा, पौधारोपण किया, लापरवाही करने वालों को लगाई फटकार

- व्यवस्थाओं में सुधार के दिए सख्त निर्देश

जयपुर। कोटपूतली-बहरोड़ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बुधवार को नारायणपुर एवं बानसूर उपखंड का दौरा कर विभिन्न राजकीय योजनाओं, संस्थानों व विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने आमजन से संवाद कर फीडबैक लिया, व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन किया और अधिकारियों को जनहित में सजगता से कार्य करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने दौरे के दौरान स्पष्ट निर्देश दिया कि जनहित से जुड़ी प्रत्येक सुविधा को प्राथमिकता से दुरुस्त किया जाए ताकि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

मनरेगा कार्यों का निरीक्षण व महिला श्रमिकों से संवाद

ग्राम पंचायत विजयपुरा में मनरेगा के तहत बन रहे जोहड़ कार्य का निरीक्षण करते हुए जिला कलेक्टर ने महिला श्रमिकों से वार्ता कर मजदूरी, भोजन, पेयजल व छाया की व्यवस्थाओं पर जानकारी ली। उन्होंने पहाड़ी तलहटी में चयनित स्थल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास भूजल स्तर में वृद्धि में सहायक होगा।

कचरा संग्रहण केंद्र व नर्सरी का अवलोकन

विजयपुरा में बने कचरा संग्रहण केंद्र को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए। वहीं ग्राम पंचायत की नर्सरी का निरीक्षण करते हुए ‘हरियालोंराजस्थान’ कार्यक्रम के तहत अधिकाधिक पौध तैयार करने पर जोर दिया।

पेयजल, स्वच्छता व स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा

कस्बा नारायणपुर में पेयजल आपूर्ति का निरीक्षण कर पीएचईडी को निर्बाध व स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।सीएचसी नारायणपुर में मरीजों से संवाद कर चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों को सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर कार्य शीघ्र पूर्ण करने पर बल दिया।

पब्लिक टॉयलेट में गंदगी देख नाराज, तुरंत दिए सुधार के आदेश

नारायणपुर में सार्वजनिक शौचालय की दुर्दशा देखकर उन्होंने कड़ी फटकार लगाई। पानी और सफाई की कमी पर नाराज़ होकर अधिकारियों को चेताया कि जनसुविधाओं से समझौता अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगरपालिका को सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

विद्यालय निरीक्षण व मिड-डे मील की गुणवत्ता परखी

पीएमश्री सीनियर सैकंडरी स्कूल चतरपुरा में शिक्षा, अधोसंरचना व पौधरोपण कार्यों का निरीक्षण किया। मिड-डे मील की गुणवत्ता स्वयं भोजन कर परखी जिसे संतोषजनक पाया गया। जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी नारायणपुर दिनेश शर्मा के साथ भोजन की गुणवत्ता परखने हेतु विद्यार्थियों के साथ भोजन किया। भोजन की गुणवत्ता व मात्रा संतोषजनक पाए जाने पर कार्य को सराहा। इस दौरान जिला कलक्टर ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

भामाशाहों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना

जिला कलक्टर ने भामाशाहों द्वारा सीएसआर के माध्यम से विद्यालय में करवाए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की एवं भामाशाह ओमप्रकाश द्वारा परिसर में प्रार्थना स्थल पर बनवाए जा रहे टीन शेड कार्य का जायजा लेते हुए भामाशाहों के प्रयासों व योगदान को सराहा।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में कारपेट इकाई का दौरा

चतरपुरा में नाबार्ड द्वारा संचालित कारपेट निर्माण इकाई का निरीक्षण कर महिला श्रमिकों से संवाद किया। उनके आत्मविश्वास व आयवृद्धि पर संतोष जताते हुए अधिकारियों को योजनाबद्ध प्रयासों के निर्देश दिए।

बानसूर में आंगनबाड़ी व एनीकट का निरीक्षण

बानसूर क्षेत्र के गिरुड़ीआंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की उपस्थिति, पोषण व स्वच्छता की स्थिति का अवलोकन किया। वहीं मंगलवा में वाटरशेड एनीकट विस्तार कार्य की प्रगति व गुणवत्ता का जायजा लेते हुए समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी नारायणपुर दिनेश शर्मा,उपखंड अधिकारी बानसूर अनुराग हरित,

तहसीलदार अनिल कुमार, बीडीओ थानागाजी आमिर अली, सहायक प्रशासनिक अधिकारी चंद्रकांत सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।