26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुमुद मिश्रा ने ‘शक्कर के पांच दाने’ नाटक का किया मंचन

आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) की ओर से जेकेके में चल रहे साहित्य उत्सव 'अभिव्यक्ति' में सोमवार को फेमिना मिस इंडिया रनर अप-2022 मिस रूबल शेखावत और स्टैंडअप कॉमेडियन नीति पलटा ने शिरकत की।

less than 1 minute read
Google source verification
कुमुद मिश्रा ने 'शक्कर के पांच दाने' नाटक का किया मंचन

कुमुद मिश्रा ने 'शक्कर के पांच दाने' नाटक का किया मंचन

जयपुर। आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) (Army Wives Welfare Association) की ओर से जेकेके में चल रहे साहित्य उत्सव 'अभिव्यक्ति' (Literary Festival abhivyakti) में सोमवार को फेमिना मिस इंडिया रनर अप-2022 मिस रूबल शेखावत (Femina Miss India Runner Up-2022 Miss Ruble Shekhawat) और स्टैंडअप कॉमेडियन नीति पलटा ने शिरकत की। क्षेत्रीय आवा अध्यक्षा रवनीत भिंडर ने सुतापा बसु लिखित 'द बर्थ ऑफ माई नेशन' का विमोचन किया। लोकेश नथानी ने 'फीयरफुल टू फीयरलेस' और 'पब्लिक स्पीकिंग अनलॉक्ड' पुस्तक कवर विमोचन किया। इसके बाद कुमुद मिश्रा और और उनकी मंडली ने नाटक 'शक्कर के पांच दाने' का मंचन किया।

वहीं सैन्य पृष्ठभूमि से जुड़े, विभिन्न क्षेत्रों में प्रसिद्ध हासिल करने वाले युवाओं के साथ साक्षात्कार सत्र 'आर्मी ब्रट्स - बैज ऑफ ऑनर' आयोजित हुआ। इनमें मिसेज इंडिया वल्र्डवाइड-2019 की एचीवर मिसेज शैलजा सूरी भी शामिल हुई। लिली स्वर्ण लिखित पुस्तक 'ये ना थी हमारी किस्मत' का विमोचन किया। रंगायन हॉल में सत्र 'दास्तानगोई - कहानी कहने का एक रूप' था, जिसमें मिस फौजिया ने उर्दू में रामायण का पाठ किया। वहीं सत्र 'नई पीढ़ी नई सोच-स्कल्प्टिंग यंग माइंड्स' शिक्षाविद् अमिता मुल्ला वट्टल और अर्चना एस मनकोटिया ने डिजिटल युग में बच्चों को जिम्मेदार पाठक बनने में सुझाव एवं टिप्स शेयर किए। वहीं फ्यूजन बैंड ने ड्यून्स ऑफ राजस्थान की प्रस्तुति दी।