
पायलट के दौरे से बौखलाएं डोटासरा, मगर अंतर्कलह के चलते स्थगित करना पड़ा पैदल मार्च-राठौड़
जयपुर।
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस के पैदल मार्च पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अचानक यूपी बॉर्डर पर पैदल मार्च स्थगित करने का निर्णय अंतर्कलह को उजागर करता है। राठौड़ ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के लखीमपुर खीरी के दौरे से बौखलाएं मौजूदा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व उनके साथी शक्ति प्रदर्शन दिखाने के लिए पैदल मार्च का ढोंग कर रहे हैं ताकि दिल्ली दरबार में अपनी सक्रियता दिखाई जा सके। लेकिन बॉर्डर पर पहुंचने के बाद अचानक से बहाना बनाकर पैदल मार्च टालने से यह सिद्ध हो गया है कि कांग्रेस किसानों को सिर्फ राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर अपना हित साधने में लगी हुई है।
राठौड़ ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को राजनीति के अवसर के रूप में देख रही है और किसानों के मुद्दे पर सियासी फायदा लेने के लिए हर हथकंडा अपना रही है। लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रति कथित संवेदनशीलता व्यक्त करने वाली गहलोत सरकार राजस्थान में अन्नदाताओं के आक्रोश पर विगत कुछ दिनों से क्यों चुप्पी साधे हुए थी ?
राठौड़ ने कहा कि उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा दुखद है और यूपी सरकार घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है। बेहतर है कि गहलोत सरकार पड़ोसी राज्य की फिक्र छोड़कर खुद के राज्य में आंदोलनरत किसानों से किए गए वादों को शीघ्र पूरा करें।
Published on:
07 Oct 2021 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
