मकान मालिक पर तलवार से हमला

शहर के माणक चौक में रविवार सुबह मकान खाली कराने की बात पर किराएदार के परिवार ने मकान मालिक परिवार पर तलवार से हमला कर दिया।

less than 1 minute read
Jul 13, 2015
शहर के माणक चौक में रविवार सुबह मकान खाली कराने की बात पर किराएदार के परिवार ने मकान मालिक परिवार पर तलवार से हमला कर दिया।

इसमें मकान मालिक व उसका पुत्र घायल हो गए।दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस वृत्त निरीक्षक परबतसिंह ने बताया कि माणकचौक स्थित झंडागली में एक पुराने मकान में किराए पर राजकुमार शर्मा पिछले कई वर्षों से अपने परिवार के साथ रह रहा है। चार माह पहले इस मकान को कपिल पुत्र राजू पतंग्या ने खरीदा था।

कपिल को बाद में पता चला कि इस मकान पर किसी का कब्जा है। राजकुमार को मकान खाली करने के लिए कहते रहे। राजू और कपिल रविवार सुबह अपने घर में थे। उस समय राजकुमार का परिवार आया और राजू पतंग्या के परिवार पर तलवार से हमला कर दिया।

इसमें राजू और कपिल घायल हो गए। उसी समय राजू की बहन रैना के हाथ पर मामूली चोंट लगी। इस दौरान आसपास के लोगों ने उन्हें बचाया। सूचना पर पहुंंची पुलिस ने राजकुमार शर्मा, उसके पुत्र मनीष और संतोष को गिरफ्तार कर लिया।

घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोप में पिता-पुत्रों को गिरफ्तार किया है।
Published on:
13 Jul 2015 01:17 am
Also Read
View All

अगली खबर