शहर के नंगली सर्किल के समीप स्थित उप नगर नियोजक कार्यालय के बाहर खड़ी बीएमडब्ल्यू कार का शीशा तोड़कर शुक्रवार को चोर लैपटॉप पार कर ले गए।
बाद में लैपटॉप को अम्बेडकर चौराहे के समीप स्थित एक निजी स्कूल के बाहर छोड़ गए। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर लैपटॉप बरामद कर लिया है।
आरोपित की तलाश जारी है। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि जयपुर के जगतपुरा स्थित सीबीआई कॉलोनी निवासी सीए शैलेश बंसल पुत्र एनसी बंसल शुक्रवार सुबह करीब 11.15 बजे निजी काम से अलवर के नंगली सर्किल स्थित उप नगर नियोजक कार्यालय आए। कार बाहर खड़ी कर शैलेश बंसल कार्यालय के अंदर चले गए।
करीब दस मिनट बाद जब लौटे से गाड़ी की पिछली सीट का साइड का शीशा टूटा हुआ था और लैपटॉप का बैग गायब था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल की। मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई।
वारदात के कुछ देर बाद ही चोर लैपटॉप के बैग को अम्बेडकर चौराहे के निकट स्थित स्टेप बाई स्टेप स्कूल के बाहर पेड़ के नीचे छोड़ गए।
स्कूल की छुट्टी होने के बाद गार्ड ने पेड़ के नीचे बैग रखा देखा तो वह स्कूली बच्चे का बैग समझ उसे अंदर ले गया। जब उसमें लैपटॉप और कागजात देखे तो स्कूल प्रबंधन ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लैपटॉप और कागजात बरामद कर थाने ले आई।