
बारिश और आंधी को लेकर अलर्ट
Weather forecast भारतीय मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश और आंधी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। 19 मई से लेकर 1 जून तक प्रदेश के 50 जिलों में बारिश और आंधी का क्रम लगातार ही बना रहेगा। मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बताया है कि 22 से 25 मई के बीच प्रदेश में हल्की बारिश होगी। 30 से 50 किलोमीटर की गति से हवाएं चलेगी। इस दौरान तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री अधिक रहेगा। वहीं 26 मई से 1 जून के बीच भी कई जगहों पर आंधी और बारिश का दौर आएगा लेकिन तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक पार कर जाएगा। जून के दस्तक के साथ ही मानसून की प्रतीक्षा शुरू हो जाएगी और फिर प्रदेश में प्रीमानसन गतिविधि भी अपना आकार लेगी। इस बार दक्षिण पश्चिमी मानूसन चार दिन की देरी से भारत में प्रवेश कर रहा है।
15 दिन में हुई 204 प्रतिशत बारिश
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने प्रदेश को बड़ी खुशखबरी दी है। प्रदेश में सामान्य वर्षा के मुकाबले मई में अब तक 204 प्रतिशत अधिक वर्षा अर्जित की है। यही वजह है कि प्रदेश में पानी और बिजली की आपूर्ति को लेकर हाहाकार नहीं मचा और न ही पानी के लिए ट्रेन चलानी पड़ी। पिछले 15 दिनों में हुई बारिश ने प्रदेश के तापमान को थाम रखा है। पूर्वी राजस्थान में 54.8 मिलीमीटर बारिश हुई है और पश्चिमी राजस्थान में 42.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। राजस्थान की बात तो 48 मिलीमीटर बारिश हुई है। सामान्य बारिश 15.8 मिलीमीटर है। ऐसे में 204 फीसदी अधिक बारिश हुई है।
यह भी पढ़ें : मई में 1.5 से 7.5 KM की ऊंचाई पर मंडरा रहे तीन पश्चिमी विक्षोभ, मौसम विभाग ने यहां-यहां के लिए जारी किया अलर्ट
अगले 24 घंटे में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटों के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। नमी के कारण गर्मी का एहसास कम होगा। इस दौरान राजधानी में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। प्रदेश में बादलवाई के साथी आंधी, तूफान और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
यह भी पढ़ें : अगले 3 से 13 घंटे तक 5 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया Alert
पाकिस्तान से पनपा है तीन पश्चिमी विक्षोभ
इस समय पाकिस्तान के सिंध प्रांत से लेकर भारत के जम्मू कश्मीर तक तीन पश्चिमी विक्षोभ काम कर रहे हैं। पहला जम्मू-कश्मीर में समुद्र दल की ऊंचाई से 3.1 और 7.6 किलोमीटर के बीच मंडरा रहा है। तो वहीं दूसरा 5.8 किलोमीटर पर अपनी धुरी के मध्य और ऊपरी क्षोभमंडल में एक गर्त के रूप में 58 पूर्व डिग्री देशांतर और 28 उत्तर अक्षांश में घूम रहा है। तीसरे पश्चिमी विक्षोभ ने मध्य पाकिस्तान के ऊपर औसत समुद्र से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्रवाती परिसंचरण बनाते हुए अपनी यात्रा शुरू कर दी है।
Published on:
18 May 2023 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
