जोधपुरPublished: May 18, 2023 07:03:47 am
Anand Mani Tripathi
Weather Update : प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का खेल जारी है। मई में आए पांच पश्चिमी विक्षोभ ने प्रदेश में राहत बनाए रखी है। नए विक्षोभ के सक्रिय होने से शेखावाटी सहित जयपुर, जोधपुर, भरतपुर कोटा संभाग में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना बन गई है।
Weather News : प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का खेल जारी है। मई में आए पांच पश्चिमी विक्षोभ ने प्रदेश में राहत बनाए रखी है। नए विक्षोभ के सक्रिय होने से शेखावाटी सहित जयपुर, जोधपुर, भरतपुर कोटा संभाग में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना बन गई है। अगले 24 घंटे में कई जिलों में बौछार के साथ मेघगर्जन की संभावना बताई गई है। शेखावाटी में पिछले चार दिन से चक्रवात का असर नजर आ रहा है।
दिन में धूप और फिर दोपहर बाद अंधड और बूंदाबांदी होने से मौसम अजीबोगरीब हो गया है। बुधवार को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ। जिसके कारण दोपहर बाद जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ जिलों में आंधी चली और हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार गुरुवार को जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में विक्षोभ का असर बना रह सकता है। राजधानी में गुरूवार को मौसम बादलों से भरा हुआ है। नमी के कारण ठड़ी हवाएं चल रही हैं।