19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरी छोड़ इंजीनियर एटीएम कार्ड बदलकर करने लगा ठगी, गिरफ्तार

सांगानेर थाना पुलिस ने एटीएम बूथ पर कार्ड बदलकर ठगी करने के मामले में एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। ठगी करने के लिए आरोपी ने गुरुग्राम की एक कंपनी की नौकरी भी छोड़ दी। डीसीपी राजीव पचार ने बताया कि मूलत: रावतभाटा स्थित अनुछाया कॉलोनी हाल मालवीय नगर स्थित मॉडल टाउन निवासी अमन सिंह चौहान को गिरफ्तार किया। आरोपी से अलग-अलग बैंकों के 26 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
HDFC Bank ATM looted in Thane

ठाणे में एचडीएफसी बैंक के एटीएम में लूट

सांगानेर थाना पुलिस ने एटीएम बूथ पर कार्ड बदलकर ठगी करने के मामले में एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। ठगी करने के लिए आरोपी ने गुरुग्राम की एक कंपनी की नौकरी भी छोड़ दी। डीसीपी राजीव पचार ने बताया कि मूलत: रावतभाटा स्थित अनुछाया कॉलोनी हाल मालवीय नगर स्थित मॉडल टाउन निवासी अमन सिंह चौहान को गिरफ्तार किया। आरोपी से अलग-अलग बैंकों के 26 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।

14 दिसम्बर को प्रहलाद कॉलोनी निवासी भागचंद जैन ने सांगानेर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि सांगानेर पुलिया के नीचे स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम पर रुपए निकालने गया था। वहां पर एक युवक खड़ा था, जिसने मदद करने के बहाने परिवादी का एटीएम कार्ड बदल लिया। कुछ देर बाद परिवादी के बैंक खाते से 60 हजार रुपए निकाल लिए।

थानाधिकारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने की एक के बाद एक पांच छह वारदात सामने आई। अलग-अलग एटीएम बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में आरोपी की फोटो मिली। फुटेज से आरोपी की पहचान कर उसे गुरुवार को गिरफ्तार किया।

गुरुग्राम में ठगी करना सीखा
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बी-टेक करने के बाद गुरुग्राम में एक कंपनी में जॉब करने लगा। गुरुग्राम में एटीएम पर कार्ड बदलकर रुपए निकालना सीखा। इसके बाद नौकरी छोड़कर यही काम करने लगा। एटीएम बूथ पर रुपए निकालने के अलावा स्वैप मशीन और खरीदारी कर पीड़ितों के बैंक खाते से पूरे रुपए निकाल लेता। आठ माह पहले जयपुर आया और पहले सांगानेर में फिर दुर्गापुरा और अब मॉडल टाउन में किराए से रह रहा है। इस दौरान एक दर्जन एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने की वारदात की। आरोपी ने कोटा व उदयपुर में वारदात करना कबूला है। आरोपी के पिता कोटा में इंजीनियर हैं।