26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सब्जी में नमक हुआ कम तो पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला

राजस्थान के उदयपुर स्थित गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र के खरपीणा गांव में एक व्यक्ति ने पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। वही भी सिर्फ इसलिए की सब्जी में नमक कम था।

less than 1 minute read
Google source verification

राजस्थान के उदयपुर स्थित गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र के खरपीणा गांव में एक व्यक्ति ने पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। वही भी सिर्फ इसलिए की सब्जी में नमक कम था। इस घटनाक्रम में यह बात आई है कि सबसे पहले सब्जी में नमक कम होने को लेकर पति और पत्नी में जबरदस्त झगड़ा हुआ। इसके बाद पति ने उसे इतना पिटा की उसकी मौत हो गई। मृतका के पीहर और ससुराल पक्ष के बीच मौताणे को लेकर वार्ता चली। शनिवार को जब इसका निस्तारण हो गया तो ही महिला का पोस्टमार्टम हो पाया।

उदयपुर पुलिस ने बताया कि खरपीणा निवासी तारा पत्नी मांगीलाल मीणा की मौत हो गई। उसकी शादी 12 साल पहले हुई थी। मांगीलाल ने खाने में नमक कम होने की बात पर झगड़ा शुरू किया और मारपीट कर दी। पति ही उसे घायल अवस्था में एमबी अस्पताल लाया। यहां महिला को मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि संतान नहीं होने का उलाहना देते हुए मांगीलाल आए दिन तारा से मारपीट करता था। तारा कई बार पीहर गई, लेकिन हर बार समझाइश होने पर पति साथ लेकर आया। एक साल पहले भी जाति पंचायत के सामने मांगीलाल ने मारपीट नहीं करने का भरोसा दिया तो तारा ससुराल लौटी।