
Cancer
Treatment for Cancer: बढ़ते कैंसर ( cancer ) के मरीजों के बीच एक खुशी की खबर आई । दरअसल ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) ( blood cancer ) के इलाज में वैज्ञानिकों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। ऑस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण कोरिया, इटली, इंग्लैंड, जर्मनी आदि देशों के वैज्ञानिकों ने एक साझा प्रयास में ल्यूकेमिया की एक ऐसी दवा खोज निकाली, जिसका मौजूदा दवाओं के मुकाबले कोई विषात दुष्प्रभाव
नहीं है। शोधकर्ताओं ने एक रोगी पर इसका सफल परीक्षण भी कर लिया गया है। क्रोनिक माइलॉयड ल्यूकेमिया के लिए अभी किनोज इनहिबिटर्स का प्रयोग कि या जाता है। किनोज इनहिबिटर्स नामक दव से उल्टी, दस्त और मांसपेशियों में दर्दकी शिकायत बनी रहती है। यही नहीं कुछ दिनों बाद यह दवा असर करना भी बंद कर देती है। शोधकर्ताओं ने नई दवा एस्केमिनिब के परीक्षण में पाया कि यह दवा भी कि नोज इनहिबिटर्स की तरह ही काम करता है, लेकिन इसका कोई साइड इफेट नहीं है। हालांकि शोधकर्ता नई दवा को उससे ज्यादा इफेक्टिव भी बता रहे हैं।
आपको बता दे वैज्ञानिकों ने 150 रोगियों पर परीक्षण के बाद दावा किया है कि नई दवा हजारों रोगियों को दुष्प्रभाव से बचा सकता है। इस दवा की खासियत यह है कि यह किसी स्वस्थ कोशिका को नहीं मारता है। मनुष्य के अंदर काफी प्रभावित तरीके से काम करते हुए कैंसर पैदा करने वाले एंजाइमों को खत्म कर देता है। इससे रोगी पर कोई साइड इफे ट दुष्प्रभाव नहीं होता है।
दुनियाभर के डॉक्टरों ने 1990 के दशक में इमाटिनिब नामक टाइरोसिन किनेज इनहिबिटर के निर्माण की प्रशंसा की थी। दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई स्वास्थ्य व चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के सह लेखक -प्रोफेसर टिम ह्यूजेस ने कहा था कि इसने रोगियों के जीवन को बदल दिया है। उन्होंने कहा था कि दवा ने मौत की सजा, बीमारी मे बदल दी। प्रो. ह्यूजेस ने दावा किया कि नई दवा सफल तरीके से विक सित हुई तो यह सबसे बड़ी सफलता होगी।
Updated on:
13 Dec 2019 07:04 am
Published on:
13 Dec 2019 07:03 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
