9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election 2023: बीजेपी और कांग्रेस के इन उम्मीदवारों पर मंडरा रहा टिकट नहीं मिलने का खतरा

Rajasthan Assembly Election: विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए भाजपा व कांग्रेस की ओर से पिछले चुनाव में भारी अंतर से हारे हुए प्रत्याशियों को इस बार टिकट देने या न देने के फॉर्मूले पर मशक्कत हो रही है।

2 min read
Google source verification
BJP VS CONGRESS

जग्गोसिंह धाकड़/जयपुर. Rajasthan Assembly Election: विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए भाजपा व कांग्रेस की ओर से पिछले चुनाव में भारी अंतर से हारे हुए प्रत्याशियों को इस बार टिकट देने या न देने के फॉर्मूले पर मशक्कत हो रही है। दोनों दलों का सबसे बड़ा फॉर्मूला यही सामने आया है कि किसी भी तरह जीतने वाले को ही प्रत्याशी बनाया जाए। पिछले 2018 के चुनाव में कई विस क्षेत्रों में दोनों दलों के प्रत्याशियों को बड़ी हार हुई।

ऐसे में ज्यादा वोट से हारने वाले प्रत्याशियों के टिकट को ग्रीन सिग्नल मिलना मुश्किल है। कांग्रेस में 30 हजार से ज्यादा मतों से चुनाव हारने वालों को टिकट नहीं देने की चर्चा है। वहीं, भाजपा में भी इसको लेकर मंथन चल रहा है। भाजपा के प्रत्याशी 17 सीटों पर और कांग्रेस के प्रत्याशी 7 सीटों पर 30 हजार से ज्यादा वोटों से हारे थे। करीब 18 सीटों पर भाजपा और 21 सीटों पर कांग्रेस दूसरे नंबर पर भी नहीं रही। दोनों दलों में यह फॉर्मूला लागू हो गया तो इस तरह कांग्रेस के करीब 27 और भाजपा के 35 पुराने प्रत्याशियों का टिकट खतरे में पड़ सकता है। शाहपुरा से भाजपा के कैलाश मेघवाल से 74 हजार से अधिक वोटों से हारे कांग्रेसी प्रत्याशी महावीर प्रसाद का निधन हो चुका है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Election: राजस्थान की इस हॉट सीट पर 72 साल में सिर्फ एकमात्र महिला बनी विधायक


भाजपा प्रत्याशी टक्कर में भी नहीं रहे
नगर से अनिता सिंह, थानागाजी से रोहिताश कुमार, मेड़ता से भंवरराम रिठारिया, बहरोड़ से मोहित यादव, बानसूर से महेंद्रकुमार यादव, बायतू से कैलाश चौधरी, मांडल से कालूलाल गुर्जर, डूंगरगढ़ से ताराचंद, गंगानगर से विनीता आहूजा, करणपुर से सुरेन्द्रपाल सिंह, विराटनगर से डॉ. फूलचंद भिंडा, शाहपुरा से राव राजेन्द्र सिंह, भोपालगढ़ से कमसा मेघवाल, करौली से ओ.पी. सैनी, जायल से डॉ. मंजू बाघमार, खींवसर से रामचंद्र उता, बामनवास से राजेन्द्र, वल्लभनगर से उदयलाल डांगी दूसरे नम्बर पर भी नहीं रहे। नगर से भाजपा प्रत्याशी तीसरे नम्बर पर रही।

कांग्रेस प्रत्याशी दूसरे नम्बर पर भी नहीं रहे
पाली से महावीरसिंह सुकरलाई, भादरा से डॉं. सुरेश चौधरी, दूदू से रितेश बैरवा, किशनगढ़बास से डॉ. करणसिंह यादव, भीलवाड़ा से अनिल डांगी, नगर से मुरारीलाल, मेड़ता से सोनू चितारा, थानागाजी से सुनील कुमार,रायसिंह नगर से सोना देवी, बस्सी से दौलतसिंह मीना, सिवाना से पंकज प्रताप सिंह, नदबई से डॉ. हिमांशु कटारा, रतनगढ़ से भंवरलाल पुजारी, महवा से अजय कुमार, सागवाड़ा से सुरेन्द्र कुमार, चौरासी से मंजूलादेवी रोत,खंडेला से सुभाष मील, सिरोही से जीवाराम आर्य, गंगापुरसिटी से राजेश अग्रवाल, मारवाड़ जंक्शन से जसाराम राठौड़, उदयपुरवाटी से भगवानाराम सैनी दूसरे नंबर पर भी नहीं रहे। बस्सी और नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चौथे नम्बर पर रहे।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस टिकट दावेदारों के समर्थकों के बीच चले लात-घूंसे, मंत्री बोले-मेरे सामने कुछ नहीं हुआ

30,000 से ज्यादा वोट से हारने वाले प्रत्याशी...

भाजपा प्रत्याशी
विधानसभा - प्रत्याशी - वोट से हारे
टोडाभीम - रमेशचंद मीना - 73,306
दौसा - शंकरलाल शर्मा - 50,948
कामां - जवाहर सिंह - 39,621
सिकराय - विक्रम बंशीवाल - 33,783
निवाई - रामसहाय वर्मा - 43,889
टोंक - यूनुस खान - 54,179
सरदारपुरा - शंभूसिंह खेतासर - 45,597
लोहावट - गजेन्द्रसिंह खींवसर - 40,876
डीडवाना - जितेन्द्र सिंह - 40,602
झुंझुनूं - राजेन्द्र सिंह - 40,565
नवलगढ़ - रवि सैनी - 36,500
राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ - विजय समर्थलाल - 30,298
अंता - प्रभुलाल सैनी - 34,063
बाड़मेर - कर्नल सोनाराम - 33,047
हिंडोली - ओमेन्द्रसिंह हाड़ा - 30,541
सुजानगढ़ - खेमाराम - 38,749
खाजूवाला - डॉ. विश्वनाथ - 31,089

कांग्रेस प्रत्याशी
शाहपुरा-भीलवाड़ा - महावीर प्रसाद - 74,542
झालरापाटन - मानवेन्द्र सिंह - 34,980
विद्याधर नगर - सीताराम अग्रवाल - 31,232
आहोर - सवाराम पटेल - 31,048
सुमेरपुर - रंजू रामावत - 32,932
सोजत - शोभा सोलंकी - 32,398
सांगानेर - पुष्पेन्द्र भारद्वाज - 35,405