27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Twitter पर लौटी नीली चिड़िया, फुर्र हुई डॉजकॉइन की उछाल

रईस का खेल : एलन मस्क ने फिर बदला लोगो

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Apr 08, 2023

Twitter पर लौटी नीली चिड़िया, फुर्र हुई डॉजकॉइन की उछाल

Twitter पर लौटी नीली चिड़िया, फुर्र हुई डॉजकॉइन की उछाल

सैन फ्रांसिस्को. एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) का लोगो फिर बदल दिया है। उन्होंने तीन दिन पहले वेब वर्जन पर नीली चिड़िया हटाकर डॉगी (शीबा इनु) को लोगो बनाया था। अब नीली चिड़िया वाला लोगो वापस लाया गया है। यह वेब और ऐप, दोनों पर नजर आ रहा है। डॉगी का लोगो लगाने के बाद क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन में आई तेजी फुर्र हो गई है। डॉजकॉइन में करीब 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। सोमवार को डॉगी को ट्विटर का लोगो बनाए जाने के बाद डॉजकॉइन की वैल्यू 27 फीसदी तक उछल गई थी और इसकी मार्केट कैप 13 अरब डॉलर को पार कर गई। लेकिन डॉगी हटने के बाद इसकी वैल्यू 1.50 अरब डॉलर (करीब 12,000 करोड़) घट गई है। शीबा इनु डॉजकॉइन का भी लोगो है। ट्विटर की ओर से होम पेज पर शीबा इनु को लोगो बनाए जाने के बाद डॉजकॉइन में तेजी आई थी। गौरतलब है कि लोगो बदलने के बाद ट्विटर पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। मस्क ने ट्वीट कर लोगो बदलने की जानकारी दी थी। मस्क ने 27 अक्टूबर, 2022 को ट्विटर खरीदा था। इसके बाद से वह लगातार कंपनी में बदलाव कर रहे हैं।

क्यों किया बदलाव
जब मस्क ने ट्विटर खरीदा था तो एक यूजर ने सलाह दी थी कि वह इसका लोगो बदल दें। लोगो बदलने के बाद उस यूजर से मस्क ने कहा था, 'जैसा वादा किया था।' उन्होंने फिर पुरानी चिड़िया का लोगो अपनाने को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। मस्क पहले से डॉजकॉइन के समर्थक रहे हैं।