scriptनिकाय रहे फिसड्डी, डिस्कॉम्स ने निपटा दिए 89 फीसदी काम | Local Bodies are laggy, discoms disposed of 89 percent of the work | Patrika News
जयपुर

निकाय रहे फिसड्डी, डिस्कॉम्स ने निपटा दिए 89 फीसदी काम

प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान

जयपुरNov 16, 2021 / 11:22 pm

Bhavnesh Gupta

निकाय रहे फिसड्डी, डिस्कॉम्स ने निपटा दिए 89 फीसदी काम

निकाय रहे फिसड्डी, डिस्कॉम्स ने निपटा दिए 89 फीसदी काम

जयपुर। प्रशासन शहरों व गांवों के संग अभियान में निकाय भले ही पट्टे जारी करने में फिसड्डी हो, लेकिन अभियान में डिस्कॉम्स ने काम करने में बाजी मारी है। अभी तक 96 हज़ार 525 विद्युत समस्याओं का समाधान कर उपभोक्ता, गैर-उपभोक्ताओं के मामले निपटा दिए हैं। अब तक 8571 शिविर लगाए गए। इसमें बिजली से जुड़े 108283 मामले पंजीकृत हुए और इसमें से 89 प्रतिशत से ज्यादा में मौके पर ही समाधान कर दिया गया। राज्य सरकार को भी यह रिपोर्ट भेजी गई है। डिस्कॉम्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक भास्कर ए. सावंत ने बताया कि जिन समस्याओं का समाधान शिविर में नहीं हो पाया, उनके निर्धारित समयावधि में निस्तारण की माॅनिटरिंग मुख्यालय स्तर पर होगी। गौरतलब है कि नगरी निकायों में अब तक आए आवेदन में से 40 फीसदी का भी निस्तारण नहीं हो सका है।
लगातार निरीक्षण से बढ़ा आंकडा
डिस्काॅम अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत व जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक नवीन अरोड़ा, जोधपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक अविनाश सिंघवी ने शिविर का औचक निरीक्षण किया। सभी संभागीय मुख्य अभियन्ता, सर्किल अधीक्षण अभियन्ता व अधिशासी अभियन्ताओं की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी तय की।
इस तरह किया निस्तारण
-20726 त्रुटिपूर्ण मीटर व 16089 विद्युत सप्लाई में व्यवधान सम्बन्धी समस्याओं का समाधान।
-10835 मामले देरी संबंधी
-10702 ढ़ीले तारोंको व्यवस्थित करने सम्बन्धित।
-3158 मामले विद्युत संबंध जारी होने व कनेक्शन कटने से जुड़े
-3018 मामले वीसीआर असेसमेन्ट कमेटी व अन्य समझौता समिति द्वारा निर्णयों को लागू करने के।
-2272 जले हुए ट्रांसफार्मर को बदला
-1750 लोड संबंधी समस्या
-136 मामलों में राजकीय विद्यालयों केऊपर से विद्युत लाइनों को हटाया गया
-1669 आवेदन कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं के लंबित बिलों में छूट संबंधी
-12235 अन्य समस्याओं का निपटारा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो