जयपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मंगलवार सुबह कोटा से जयपुर पहुंचे। वे यहां विधानसभा अध्यक्षों के सम्मेलन सहित कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। बिरला तेरह जनवरी सुबह तक जयपुर रहेंगे। तेरह जनवरी को उनका जयपुर से दिल्ली जाने का कार्यक्रम है।
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में विधानसभा अध्यक्षों का सम्मेलन होगा। इसमें उपराष्ट्रपति सहित कई अन्य नेता भी शिरकत करेंगे। सम्मेलन से पहले बिरला स्थायी समिति की बैठक भी लेंगे।