
जयपुर की इस विधानसभा में 53 नए जुड़े, जबकि 111 मतदाताओं ने कटवाया लिस्ट से नाम
विजय शर्मा / जयपुर। लोकसभा चुनाव के लिए जयपुर जिले में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन शुक्रवार को कर दिया गया है। मतदाता सूची में जयपुर जिले में सबसे रोचक स्थिति किशनपोल विधानसभा की रही। किशनपोल विधानसभा में 53 नए नाम जोड़े गए, वहीं 111 के नाम कम हो गए। पूरे जिले में सिर्फ किशनपोल ऐसी विस है, जहां पर मतदाताओं ने सूची में नाम जुड़वाने के लिए रूझान नहीं दिखाए।
केवल महिलाओं ने जुड़वाए नाम
किशनपोल विधानसभा में यह भी खास बात रही कि यहां सूची में केवल 53 महिलाओं ने नाम जुड़वाए हैं, जबकि 111 पुरुषों के नाम कम हो गए हैं। यहां पिछली विधानसभा के अनुसार ही एक लाख 98 हजार 127 मतदाता शामिल है। इसी के साथ किशनपोल में जिले की अन्य विधानसभा के मुताबिक सबसे कम मतदाता है।
सांगानेर में सबसे अधिक जोड़े गए
सांगानेर विधानसभा में 2018 विधानसभा चुनावों के मुताबिक 2019 में लोकसभा के लिए 11 हजार 115 मतदाता नए जुड़े हैं, जो जिले में सबसे ज्यादा बढोतरी है।
झोटवाड़ा में सबसे अधिक मतदाता
इधर झोटवाड़ा विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदाता संख्या सबसे ज्यादा है। इस क्षेत्र से सर्वाधित महिला—पुरुष मतदाता भी शामिल हैं। जिला कलक्ट्रेट में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया।
एक लाख 34 हजार ने जुड़वाए नाम
जिले में इस बार 46 लाख 62 हजार 969 मतदाता लोकसभा चुनाव के लिए वोट देंगे, इनमें 24 लाख 47 हजार 996 पुरूष और 22 लाख 14 हजार 973 महिला मतदाता शामिल है। जिले की 19 विधानसभा चुनावों में एक लाख 34 हजार 281 मतदाताओं के नाम नए जोड़े गए हैं। पिछली विधानसभा चुनाव सूची से 55 हजार 307 नाम हटाए गए हैं।
Published on:
22 Feb 2019 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
