
विधानसभा चुनाव की जीत के बाद अब भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। संगठन स्तर पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है और दावेदारों ने भी संगठन पदाधिकारियों के समक्ष हाजिरी लगाना शुरू कर दिया है। इस साल मई में चुनाव होने वाले हैं और पार्टी चाहती है कि विधानसभा की तरह ही कई सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा जल्द कर दी जाए। ताकि चुनाव प्रचार में प्रत्याशी को ज्यादा से ज्यादा समय मिल सके। विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका फायदा मिला था। कई सीटों पर प्रत्याशी पहले ही घोषित कर दिए गए थे, जिनमें से ज्यादातर को अच्छी जीत मिली है। विद्याधर नगर से दिया कुमारी, दूदू से प्रेमचंद बैरवा, झोटवाड़ा से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सवाई माधोपुर से किरोड़ी लाल मीणा, तिजारा से बाबा बालकनाथ, नगर से जवाहर सिंह बेढ़म, कोटपूतली से हंसराज पटेल सहित कई ऐसे नाम थे, जिन्हें पहली सूची में स्थान मिला था और ज्यादातर सीटों पर भाजपा को जीत मिली।
नागौर से नए प्रत्याशी की तलाश शुरू
नागौर सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने गठबंधन किया था। इसी सीट पर रालोपा के हनुमान बेनीवाल चुनाव मैदान में उतरे और उन्हें जीत का सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में गठबंधन टूट गया। अब यहां नए प्रत्याशी की तलाश शुरू हो गई है। हालांकि यहां से 2014 में सी.आर. चौधरी जीते थे। उन्हें केंद्रीय मंत्री भी बनाया गया था। चौधरी ने शनिवार को भाजपा कार्यालय पहुंचकर कई नेताओं से मुलाकात भी की है।
जयपुर ग्रामीण से उम्मीदवार कौन ?
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ विधायक बन चुके हैं। उन्हें कैबिनेट मंत्री भी बनाया जा चुका है। ऐसे में जयपुर ग्रामीण सीट पर इस बार नए प्रत्याशी की तलाश जारी है। इस सीट के लिए पूर्व विधायक राव राजेंद्र सिंह को भी मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है। राव राजेंद्र ने भी शनिवार को भाजपा कार्यालय पहुंचकर कई नेताओं से मुलाकात की है।
10 प्रत्याशी बदल सकती है भाजपा
भाजपा इस बार लोकसभा की 25 सीटों में से 10 पर प्रत्याशी बदल सकती है। तीन सांसद विधायक बन चुके हैं, जबकि तीन को हार का सामना करना पड़ा है। जहां जीत हुई, वहां नए प्रत्याशी तलाशे जा रहे हैं, जबकि विधानसभा चुनाव हारे प्रत्याशियों को लेकर पार्टी अभी किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाई है।
Published on:
07 Jan 2024 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
