17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा स्टेंडिंग कमेटी ने देखी स्मार्ट सिटी…, जताई आपत्ति

राजधानी जयपुर में रविवार को लोकसभा सचिवालय की स्टेंडिंग कमेटी आॅन अरबन डवलपमेंट (Standing Committee on Urban Development of Lok Sabha Secretariat) दौरे पर पहुंची। कमेटी चेयरमैन जगदंबिका पाल के नेतृत्व में कमेटी सदस्यों ने गोविंददेवजी मंदिर से दौरे की शुरुआत की। इस दौरान कमेटी ने स्मार्ट सिटी (Smart City Jaipur) के स्मार्ट रोड, हैरिटेज वॉक वे (Heritage Walk Way), मेट्रो आदि का दौरा कर काम की स्थिति का जायजा लिया।

2 min read
Google source verification
लोकसभा स्टेंडिंग कमेटी ने देखी स्मार्ट सिटी..., जताई आपत्ति

लोकसभा स्टेंडिंग कमेटी ने देखी स्मार्ट सिटी..., जताई आपत्ति

लोकसभा स्टेंडिंग कमेटी ने देखी स्मार्ट सिटी..., जताई आपत्ति
— हेरिटेज वॉक वे की सच्चाई...
— स्टेंडिंग कमेटी ने पैदल घूम जानी हकीकत, जताई आपत्ति

जयपुर। राजधानी जयपुर में रविवार को लोकसभा सचिवालय की स्टेंडिंग कमेटी आॅन अरबन डवलपमेंट (Standing Committee on Urban Development of Lok Sabha Secretariat) दौरे पर पहुंची। कमेटी चेयरमैन जगदंबिका पाल के नेतृत्व में कमेटी सदस्यों ने गोविंददेवजी मंदिर से दौरे की शुरुआत की। इस दौरान कमेटी ने स्मार्ट सिटी (Smart City Jaipur) के स्मार्ट रोड, हैरिटेज वॉक वे (Heritage Walk Way), मेट्रो आदि का दौरा कर काम की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान कमेटी सदस्यों ने स्मार्ट सिटी के तहत हुए कुछ कामों को लेकर आपत्ति भी जताई। वहीं सवाल भी खड़े कर दिए।

कमेटी सदस्यों ने हैरिटेज वॉक वे में पैदल घूमकर स्मार्ट सिटी के काम को देखा। स्थानीय लोगों से बात भी की। कमेटी के सामने लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, उन्होंने स्मार्ट सिटी और नगर निगम के कामकाज को लेकर नाराजगी जताई। लोगों ने लाइटें बंद होने, सफाई नहीं होने जैसी समस्याएं बताईं। महिलाओं ने हैरिटेज वॉक वे में लगाए गए पत्थरों को लेकर आपत्ति की, इस पर कमेटी चेयरमैन ने हैरिटेज वॉक वे में लगाए गए पत्थरों को हटाने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि इसमें चलने में हमें ही परेशानी हो रही है, महिलाएं कैसे चलती होंगी। स्थानीय लोगों ने कहा कि कमेटी का दौरा है इसलिए हमारे इलाके में सफाई हुई है। अफसर हमारी सुनते नहीं और ना ही फोन उठाते है। हालांकि कमेटी चेयरमैन ने समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। वहीं कमेटी ने जयपुर सांसद रामचरण बोहरा की ओर से स्मार्ट सिटी के कामकाज को लेकर उठाए गए सवालों के जवाब भी अफसरों से मांगे।

कामकाज की गुणवत्ता देखना मकसद..
कमेटी चेयरमेन जगदंबिका पाल ने कहा कि पीएम मोदी का सपना है कि देश के शहरों को तस्वीर और तकदीर बदले इसके लिए केंद्र सरकार शहरों को पैसा भेज रही है।पैसे का सही जगह सही उपयोग हो कामकाज की गुणवत्ता बेहतर हो कमेटी के दौरे का यही मकसद है।