
जयकारों के बीच भगवान पुष्पदंत का मनाया जन्म व तप कल्याणक दिवस
जयपुर। दिगंबर जैन धर्म के 9 वें तीर्थंकर भगवान पुष्पदंत का जन्म व तप कल्याणक दिवस आज शहरभर के जैन मंदिरों में मनाया जा रहा है। इस मौके पर जैन मंदिरों में विशेष कार्यक्रम कोरोना के दिशा-निर्देशों की पालना के साथ हो रहे हैं। सुबह श्रीजी के अभिषेक, शांतिधारा के बाद भगवान पुष्पदंत स्वामी की अष्ट द्रव्य से पूजा-अर्चना के गई। पूजा के दौरान जन्म व तप कल्याणक अघ्र्य चढ़ाए गए। महाआरती के बाद समापन हुआ। पदमपुरा, चूलगिरी, संघीजी, दुर्गापुरा, मानसरोवर, पंडित शिवदीन जी का रास्ता स्थित पुष्पदंत दिगम्बर जैन मंदिर छाबड़ान में मुख्य कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर ध्वजा पूजा, ध्वजा परिवर्तन तथा ध्वजारोहण के आयोजन हुए। अन्य मंदिरों में भी कार्यक्रम हुए।
कोरोना से मुक्ति के लिए भक्तामर स्त्रोत अनुष्ठान
राजस्थान जैन युवा महासभा की ओर से कोरोना से मुक्ति की कामना के लिए 48 दीपकों से ऋ द्धि मंत्रों से युक्त भक्तामर स्त्रोत अनुष्ठान किया गया। गोपाल जी का रास्ता स्थित दिगम्बर जैन मंदिर कालाडेरा (महावीर स्वामी) में मनीष चौधरी के निर्देशन में ऋ द्धि मंत्रों से युक्त भक्तामर स्त्रोत अनुष्ठान किया गया। इसमें प्रत्येक श्लोक पर मण्डल पर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। भक्तामर महिमा के साथ समापन हुआ। अनुष्ठान में समाजश्रेष्ठी गणेश राणा सहित अस्वस्थ बंधुओं के शीघ्र स्वास्थ्य वर्धन की मंगल कामनाएं की गईं। इस मौके पर राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष बैद, युवा समाजसेवी प्रदीप हैदरी, मंदिर कमेटी के अशोक टकसाली व कैलाश राणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन भक्तामर स्त्रोत अनुष्ठान लाभ उठाया।
Published on:
15 Dec 2020 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
