
जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में शादी के तीन दिन बाद ही एक युवक के तब होश उड़ गए, जब उसकी नई नवेली दुल्हन ने कहा,' पिछले सात साल से किसी और के साथ उसका अफेयर चल रहा है, हम पहले ही दिल दे चुके सनम।' इसके बाद उसके प्रेमी ने भी पति को धमकाया कि उसके पास कट्टा है, उसकी प्रेमिका को जल्द भिजवा दो, नहीं तो वह कुछ भी कर सकता है। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक इस संबंध में सिंधु नगर मुरलीपुरा निवासी विजय ने थाने में थाने में मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि 7 दिसंबर को उसकी शादी टीना नाम की युवती के साथ हुई। शादी के तीसरे दिन टीना ने उसे बताया कि उसका एक युवक को सात साल से प्रेम करती है। इस खुलासे के बाद टीना के प्रेमी गगन ने फोन पर धमकी देते हुए कहा कि वह टीना के साथ लिव इन रिलेशनशिप में है। उसको मेरे पास भेज दो, वह मेरी पत्नी है। उसके पास कट्टा है और वह टीना के लिए कुछ भी कर सकता है।
यह भी पढ़ेः
घर पर आकर प्रेमी ने दी धमकी
पति का कहना है कि गगन उनके घर पर आया और उसकी मां को धमकी देकर गया है कि टीना उसकी पत्नी है। अगर वह उसे वापस नहीं करेगा तो वह उसकी जिदंगी खराब देगा और जरूरत पड़ी तो मर्डर भी कर देगा। टीना ने अपने पापा के सामने कबूल किया है कि वह गगन को पसंद करती है।
प्रेमी बोला- सारी गलती टीना के पापा की, पहले भी नहीं होने दी सगाई
गगन ने कहा, टीना के पापा की सारी गलती है। उसने बताया कि टीना की पहले भी सगाई तुड़वा चुका है। टीना के साथ वह शादी करना चाहता है और उसे अपने साथ रखना चाहता है। पीहर वाले फिलहाल टीना को अपने साथ ले गए, ताकि उसे समझा बुझा सके। उधर पति ने पुलिस को बताया कि अगर टीना अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है तो वह जा सकती है। उसके मोबाइल पर धमकी देकर परेशान नहीं किया जाए। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Published on:
11 Dec 2022 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
