30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनता को झटका: पिछले 8 साल में 612 रुपए महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, 2014 में कीमत थी 391 रुपए 50 पैसे

LPG Gas Rates in Jaipur Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का तूफान कुछ दिनों से थमा होने के कारण महंगाई से जूझ रहे प्रदेशवासियों को केन्द्र सरकार के अधीन तेल कंपनियों ने शनिवार को घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा कर फिर बड़ा झटका दे दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Cooking Gas Cylinder Price in rajasthan today

gas cylinder

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
LPG Gas Rates in Jaipur Today: तेल कपंनियों ने की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें 50 रुपए बढ़ाने के साथ ही सिलेंडर की कीमतें राजस्थान में 1 हजार रुपए के पार पहुंच गई हैं। कीमतों में 50 रुपए की इस अतिरिक्त बढ़ोतरी के बाद अब जयपुर में यह सिलेंडर 953 रुपए 50 पैसे की जगह 1003 रुपए 50 पैसे में मिलेगा। वहीं डीजल महंगा होने का असर सिलेंडर की कीमतों पर आया है और राज्य में दूरी के हिसाब से सिलेंडर की कीमतें बढ़ी हैं।

वर्ष 2014 से लेकर अब तक घरेलू गैस सिलेंडर तीन गुना तक महंगा हो चुका है। 2014 में घरेलू सिलेंडर की कीमत 391 रुपए 50 पैसे थी जो बढ़कर 1003 रुपए 50 पैसे हो चुकी हैं। सिलेंडर बीते आठ वर्षों में 612 रुपए महंगा हो चुका है। 2015 से सिलेंडर पर केन्द्र सरकार ने सब्सिडी शुरू की जो अप्रेल 2020 से अघोषित तौर पर बंद है।

प्रदेश में सबसे महंगा घरेलू सिलेंडर उदयपुर में 1031.50 रुपए में मिल रहा है। एजेंसी संचालकों का कहना है कि सिलेंडर की कीमत में वृद्धि के साथ दूरी के हिसाब से परिवहन का खर्चा भी इसमें शामिल किया जाता है।

जिस तरह से तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर को महंगा कर रही हैं उससे तय हो गया है कि इन पर अब केन्द्र का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं। वहीं सिलेंडर की बढ़ती कीमतों ने गांवों को धुंआ मुक्त करने के सपने को कागजों तक ही समेट दिया है। क्योंकि महंगे सिलेंडर की मांग से बचने के लिए ग्रामीण महिलाएं फिर से चूल्हे की शरण में हैं।
कार्तिकेय गौड़, महासचिव, फैडरेशन ऑफ एलपीजी डिस्टीब्यूटर्स, राजस्थान