12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मदन राठौड़ फिर बने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, 25 राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के नाम की भी घोषणा

Rajasthan BJP Persident: मदन राठौड़ के प्रदेश अध्यक्ष के नामांकन में सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, शहर जिला अध्यक्ष अमित गोयल सहित पांच प्रस्तावक बने थे।

less than 1 minute read
Google source verification
madan rathore

फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan BJP Persident: राज्यसभा सांसद और वर्तमान अध्यक्ष मदन राठौड़ एक बार फिर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चुने गए हैं। उन्होंने भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। मदन राठौड़ के अलावा किसी अन्य नेता ने नामांकन दाखिल नहीं किया था। शनिवार को राठौड़ की ताजपोशी की आधिकारिक घोषणा की गई।

चुनाव प्रभारी गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राठौड़ के नाम का ऐलान किया। मदन राठौड़ के प्रदेश अध्यक्ष के नामांकन में सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, शहर जिला अध्यक्ष अमित गोयल सहित पांच प्रस्तावक बने थे।

यह वीडियो भी देखें

प्रदेशाध्यक्ष के साथ ही प्रदेश से 25 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का भी निर्वाचन किया गया, जो राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया में शामिल होंगे। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, ओंकार सिंह लखावत, अशोक परनामी, सतीश पूनिया, सीपी जोशी, अजय पाल सिंह, निर्मल कुमावत, प्रसनजीत मेहता, नारायण लाल पंचारिया, मंत्री मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, सीआर चौधरी, अलका गुर्जर, प्रभुलाल सैनी, अनीता भदेल, रमेश यादव, जसवंत सिंह गुर्जर, कनकमल कटारा, रामकिशोर मीणा, प्रताप लाल, ओमप्रकाश के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- नोखा में 3 बच्चियों की मौत का मामला: सांसद हनुमान बेनीवाल धरने में शामिल, बोले- जब तक न्याय नहीं मिलेगा, लड़ता रहूंगा