26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहाते समय किशोरी की बना ली वीडियो ​क्लिप, संबंध का बनाया दबाव तो दी जान

पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने शनिवार को हिण्डौन अस्पताल में पर्चा बयान में बताया कि कुछ दिन पहले घर पर नहाते समय पडौस के एक युवक ने उसकी मोबाइल पर वीडियो क्लिप बना ली और उसे वायरल कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
नहाते समय किशोरी की बना ली वीडियो ​क्लिप, संबंध का बनाया दबाव तो दी जान

नहाते समय किशोरी की बना ली वीडियो ​क्लिप, संबंध का बनाया दबाव तो दी जान

जयपुर। करौली जिले के हिण्डौनसिटी क्षेत्र के नई मंडी थाना क्षेत्र की एक ढाणी की एक किशोरी ने अश्लील वीडियो वायरल (porn video viral) होने से तंग आकर विषाक्त पदार्थ खा लिया। रविवार को जयपुर में उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने पडोस के ही एक नाबालिग को निरुद्ध कर लिया, जबकि एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर एक सुसाइड नोट भी वायरल हो रहा है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने शनिवार को हिण्डौन अस्पताल में पर्चा बयान में बताया कि कुछ दिन पहले घर पर नहाते समय पडौस के एक युवक ने उसकी मोबाइल पर वीडियो क्लिप बना ली और उसे वायरल कर दिया। आरोपी उस पर अनैतिक संबंध बनाने का दबाव बना रहे थे।

ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौत
जैतारण(पाली) . आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र में राजमार्ग पर ग्राम लाम्बिया के निकट एक ट्रेलर चालक ने तेजगति व लापरवाही से चलाते हुए रविवार बाइक पर सवार चालक सहित दो जनों को चपेट में ले लिया। जिससे बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। रविवार दोपहर को जसनगर की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने गलत तरीके से जाकर गुरु कृपा पेट्रोल पंप के पास रविवार को मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार रामअवतार पुत्र प्रभुराम भाटी भाटियों का बास मेडता सिटी व वीरेन्द्र पुत्र कमल किशोर जोशी दर्जियों का बास मेड़ता सिटी जिला नागौर की मौके पर मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार एक युवक करीब दस फीट उछल गया तथा दूसरा युवक भी करीब दो सौ मीटर तक घसीटता रहा। इधर आस-पास से लोग व राहगीर मौके पर जमा हुए। सूचना पर पुलिस पहुंची तथा दोनों शवों को राजकीय चिकित्सालय आनंदपुर कालू ले गए। पुलिस ने दोनों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचना दी।