13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताड़केष्वर मंदिर में 5100 दीपकों से महाआरती का आयोजन

सर्व ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा मनाये जा रहे भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अन्तर्गत आज चैडा रास्ता स्थित भगवान ताड़केष्वर मंदिर में 5100 दीपकों से महाआरती का आयोजन किया गया।सर्व ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेषाध्यक्ष सविता शर्मा ने बताया कि महासभा के पदाधिकारी एवं बडी संख्या में विप्रजनों ने महाआरती में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा को ओर अधिक बढा दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
arti_ph.jpg

वहां उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं विप्रजन ने भगवान परशुराम एवं ताड़केश्वर नाथ के जयकारे लगाकर महाआरती के महोत्सव को और अधिक मंगलमय बना दिया। मंदिर में शंख, घंटी, घड़ियाल बज रहे थे एवं पंडित सस्वर पाठ कर रहे थे।

महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि भगवान शिव और भगवान परशुराम का शास्त्रों में अलग-अलग चित्रण मिलता है जो कि प्रेरणास्पद है और भगवान परशुराम जयंती में आयोजित सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज का हित एवं कल्याण स्वरूप कदम उठाना है। इस अवसर पर भगवान ताड़केष्वर जी का विषेष श्रृंगार भी किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, आयोजन समिति के जयपुर युवा संभाग अध्यक्ष दिनेष शर्मा, विधि प्रकोश्ठ के प्रदेषाध्यक्ष एडवोकेट कमलेष शर्मा, जयपुर शहर युवा अध्यक्ष अविकुल शर्मा , प्रदेष संगठन मंत्री ष्याम शास्त्री,युवा जयपुर महिला अध्यक्ष पूजा शर्मा, नीलम मिश्रा, गीता शर्मा, लता शर्मा , लक्ष्मी शर्मा , लता शर्मा , गीता शर्मा , सरिता शर्मा , विजय भास्कर, अरविन्द मिश्र, हरिष मिश्रा, अशोक शर्मा सांगानेर, कैलाष शर्मा, हवामहल अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा, पं. विश्णु दत्त शर्मा, राघव शर्मा, अषोक भारद्वाज सहित बडी संख्या में युवा व महिलायें उपस्थित रहे ।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग