
वहां उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं विप्रजन ने भगवान परशुराम एवं ताड़केश्वर नाथ के जयकारे लगाकर महाआरती के महोत्सव को और अधिक मंगलमय बना दिया। मंदिर में शंख, घंटी, घड़ियाल बज रहे थे एवं पंडित सस्वर पाठ कर रहे थे।
महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि भगवान शिव और भगवान परशुराम का शास्त्रों में अलग-अलग चित्रण मिलता है जो कि प्रेरणास्पद है और भगवान परशुराम जयंती में आयोजित सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज का हित एवं कल्याण स्वरूप कदम उठाना है। इस अवसर पर भगवान ताड़केष्वर जी का विषेष श्रृंगार भी किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, आयोजन समिति के जयपुर युवा संभाग अध्यक्ष दिनेष शर्मा, विधि प्रकोश्ठ के प्रदेषाध्यक्ष एडवोकेट कमलेष शर्मा, जयपुर शहर युवा अध्यक्ष अविकुल शर्मा , प्रदेष संगठन मंत्री ष्याम शास्त्री,युवा जयपुर महिला अध्यक्ष पूजा शर्मा, नीलम मिश्रा, गीता शर्मा, लता शर्मा , लक्ष्मी शर्मा , लता शर्मा , गीता शर्मा , सरिता शर्मा , विजय भास्कर, अरविन्द मिश्र, हरिष मिश्रा, अशोक शर्मा सांगानेर, कैलाष शर्मा, हवामहल अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा, पं. विश्णु दत्त शर्मा, राघव शर्मा, अषोक भारद्वाज सहित बडी संख्या में युवा व महिलायें उपस्थित रहे ।
Published on:
18 Apr 2023 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
