15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महारानी कॉलेज ने भी जारी की दूसरी कटऑफ लिस्ट

बीए पास कोर्स और ऑनर्स की कटऑफ लिस्ट जारी

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Sep 15, 2021


जयपुर।
महारानी कॉलेज ने भी अपनी दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। कॉलेज ने बीए पास कोर्स और बीए ऑनर्स के विभिन्न विषयों की कटऑफ लिस्ट जारी की है।
बीए पास कोर्स
जनरल: 94.6, ईडब्ल्यूएस: 90.6, ओबीसी: 92.6, एमबीसी: 91.8, एससी : 90.8और एसटी: 91.2 फीसदी
बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स
जनरल: 90.60, ईडब्ल्यूएस: 82.40, ओबीसी: 86.60, एमबीसी: 81.80, एससी : 80.00 और एसटी: 83.40 फीसदी
बीए ऑनर्स इंग्लिश
जनरल: 87.60, ईडब्ल्यूएस: 76.20, ओबीसी: 84.00, एमबीसी: 66.60, एससी : .. एसटी: 82.80 फीसदी
बीए ऑनर्स ज्योग्राफी
जनरल: 92.00, ईडब्ल्यूएस: 87.40, ओबीसी: 90.80, एमबीसी: 86.60, एससी : 87.00 एसटी: 88.20 फीसदी
बीए ऑनर्स हिंदी
जनरल: 81.60, ईडब्ल्यूएस: .., ओबीसी: 77.40, एमबीसी: 76.20, एससी : 70.80 और एसटी: 74.00 फीसदी
बीए ऑनर्स हिस्ट्री
जनरल: 88.00, ईडब्ल्यूएस: 83.20, ओबीसी: 91.00, एमबीसी: 89.20, एससी : 88.00 और एसटी: 88.40 फीसदी
बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस
जनरल: 93.40, ईडब्ल्यूएस: 88.20, ओबीसी: 91.00, एमबीसी: 89.20, एससी : 88.00 और एसटी: 88.40 फीसदी
बीए ऑनर्स साइकोलॉजी : 54.00 फीसदी
बीए ऑनर्स पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन :
जनरल: 83.00, ईडब्ल्यूएस: 64.00, ओबीसी: 80.20, एमबीसी: ..., एससी : 77.80 और एसटी: 80.00 फीसदी
बीए आनॅर्स समाजशास्त्र
जनरल: 83.00, ईडब्ल्यूएस: 80.20, ओबीसी: 81.40, एमबीसी: 78.00, एससी : 73.60 और एसटी: 79.80 फीसदी ं

एमपेट की जल्द जारी होगी विज्ञप्ति

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय 10 दिन के अंदर एमपेट की विज्ञप्ति जारी कर देगा। विश्वविद्यालय में एमपेट का कार्यक्रम और विज्ञप्ति जारी करने को लेकर बैठक में यह निर्णय लिया गया। एमपेट कंवीनर डॉक्टर रश्मि जैन ने बताया कि जल्द ही एमपेट की विज्ञप्ति जारी कर आवेदन लिए जाएंगे। बैठक में एपमेट परीक्षा की संभावित भी तय की गई। विश्वविद्यालय अक्टूबर के अंतिम सप्ताह या फिर नवंबर के शुरुआत में परीक्षा आयोजित करवाएगा। एमपेट परीक्षा पीएचडी की करीब 300 सीट के लिए होगी।

कॉमर्स कॉलेज की दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी
जयपुर।
कॉमर्स कॉलेज ने बीकॉम पास कोर्स सहित विभिन्न संकायों में एडमिशन के लिए अपनी दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। कॉलेज ने बीबीए, बीसीए,बीकॉम ऑनर्स एबीएसटी, बीकॉम ऑनर्स बीएडीएम और बीकॉम ऑनर्स ईएमएफएम की लिस्ट की है।
बीकॉम पास कोर्स
जनरल : 94.00, ओबीसी : 87.00, एससी : 81.00, एसटी : 50.80, एसबीसी/ एमबीसी : सभी और ईडब्ल्यूएस : 85.20 फीसदी
बीबीए
जनरल : 92.80, ओबीसी : 89.20, एससी : 75.60, एसटी : 57.80, एसबीसी/ एमबीसी : 64.00 और ईडब्ल्यूएस : 85.00 फीसदी
बीसीए
जनरल : 91.00, ओबीसी : 89.00, एससी : 81.60, एसटी : 50.80, एसबीसी/एमबीसी : सभी और ईडब्ल्यूएस : 84.20 फीसदी
बीकॉम ऑनर्स एबीएसटी
जनरल : 95.40, ओबीसी : 87.80, एससी : 64.20, एसटी : सभी , एसबीसी/ एमबीसी : सभी और ईडब्ल्यूएस : 93.00 फीसदी
बीकॉम ऑनर्स बीएडीएम
जनरल : 91.40, ओबीसी : 83.20, एससी : सभी एसटी: सभी , एसबीसी/ एमबीसी : सभी और ईडब्ल्यूएस : 82.20 फीसदी
बीकॉम ऑनर्स ईएएफएम
जनरल : 92.00, ओबीसी : 83.00, एससी : सभी , एसटी : सभी , एसबीसी/ एमबीसी : सभी और ईडब्ल्यूएस : 79.20 फीसदी

बीबीए फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी
विवि की वेबसाइट पर देख सकेंगे परीक्षा परिणाम
राजस्थान विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं के आयोजन के साथ ही परीक्षाओं के परिणाम भी जारी करना शुरू कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को बीबीए फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी कर दिया है। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं।