29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: घर में हाई वोल्टेज करंट दौड़ने से हुआ दर्दनाक हादसा, एक व्यक्ति समेत 16 मवेशी जिंदा जले

गांव में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में फाल्ट आने से उसमें आग लग गई और आस पास के घरों में विद्युत करंट दौड़ गया।

less than 1 minute read
Google source verification
viratnagar news

Photo- Patrika Network

कोटपूतली जिले में विराटनगर के छिंड गांव में शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे अचानक हाई वोल्टेज करंट दौड़ने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में अन्य ग्रामीणों की एक गाय व 15 बकरियों की भी मौत हो गई। जबकि कई विद्युत उपकरण जल गए। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। घटना से नाराज़ ग्रामीणों ने विद्युत निगम के खिलाफ रोष जाहिर किया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार गांव में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में फाल्ट आने से उसमें आग लग गई और आस पास के घरों में विद्युत करंट दौड़ गया। इस दौरान राकेश गुर्जर पर अचानक हाई वोल्टेज करेंट का झटका लगा, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, हरसहाय गुर्जर के घर में करंट फैलने से उसकी एक गाय व 15 बकरियों की भी मौत हो गई।

इसके अलावा आसपास के कई घरों में बिजली के उपकरण जलकर जल गए। मृतक का शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने विद्युत निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की और विरोध शुरू कर दिया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पूर्व में भी विद्युत फाल्ट के बारे में विद्युत निगम के अधिकारियों को अवगत कराया गया था लेकिन अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें : 3 साल की उम्र में पीरियड, 14 साल किया कैंसर का इलाज… डॉक्टरों ने ओवरी निकाली; बाद में पता चला कुछ ऐसा